उन्नाव में खुदकी जान जोखिम में डालकर 20 फीट गहरे नाले में कूदा सिपाही, फिर इस तरह बचाई युवक की जान
उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र में तैनात सिपाही मनोज कुमार पाल ने बहादुरी की मिसाल पेश की. उन्होंने 20 फीट गहरे नाले में कूदकर एक युवक की जान बचाई.
ADVERTISEMENT

यूपी के उन्नाव जिले में एक सिपाही ने अपनी जान की परवाह किए बिना ऐसा साहसिक काम किया, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. हसनगंज थाना क्षेत्र में पीआरवी 6107 पर तैनात सिपाही मनोज कुमार पाल ने 20 फीट गहरे नाले में कूदकर एक युवक की जान बचाई. सिपाही की इस बहादुरी की सराहना करते हुए एसपी जयप्रकाश सिंह ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
बाइक समेत नाले में गिरा युवक
हसनगंज थाना क्षेत्र के लालपुर और नवई के बीच दो युवक बाइक से जा रहे थे. रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे नाले में गिर गई. एक युवक तो समय रहते बाइक से कूद गया, लेकिन दूसरा युवक बाइक समेत नाले में जा गिरा. हादसे में दोनों घायल हो गए.
इसी दौरान मौके से गुजर रही पीआरवी 6107 टीम ने घायल युवक को देखकर रुककर पूछताछ की. युवक ने बताया कि उसका साथी नाले में बाइक के साथ गिर गया है और उसकी जान खतरे में है.
यह भी पढ़ें...
बिना देर किए वर्दी में ही नाले में कूदे सिपाही मनोज
युवक की बात सुनते ही सिपाही मनोज कुमार पाल ने बिना एक पल गंवाए वर्दी में ही नाले में छलांग लगा दी. उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाइक को भी बाहर निकाला गया.
दोनों घायल युवकों को सीएचसी हसनगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल युवकों की पहचान लखनऊ मटियारी निवासी विवेक (22 वर्ष) और उन्नाव के कथा गांव निवासी पप्पू के रूप में हुई है.
बहादुरी पर मिला सम्मान
सिपाही मनोज कुमार पाल की इस साहसिक कार्रवाई की जानकारी मिलते ही एसपी जयप्रकाश सिंह ने उनकी सराहना की और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं, सीओ हसनगंज अरविंद चौरसिया ने भी सिपाही की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा कि मनोज ने अपनी ड्यूटी से बढ़कर इंसानियत का फर्ज निभाया है.
अब तक 10 से 12 लोगों की बचा चुके हैं जान
सिपाही मनोज कुमार पाल ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने किसी की जान बचाई हो. अब तक वे ऐसे 10 से 12 लोगों को बचा चुके हैं, जो सड़क हादसों या नालों में गिरे थे. उनकी इस निस्वार्थ सेवा और हिम्मत की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है.