लेटेस्ट न्यूज़

बागपत कोतवाली में बाइक पर सवार होकर पहुंचा एक शख्स, जैसे ही हेलमेट उतारा सभी पुलिसकर्मी रह गए सन्न, कौन था वो?

मनुदेव उपाध्याय

UP News: बागपत कोतवाली से आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बाइक कोतवाली में आती है. तब तक सभी पुलिसकर्मी आराम से अपनी-अपनी कुर्सियों पर बैठे हुए हैं. मगर जैसे ही शख्स हेलमेट उतारता है, तभी वहां हड़कंप मच जाता है.

ADVERTISEMENT

Baghpat, Baghpat news, Baghpat police, Baghpat sp, IPS Suraj Rai, Baghpat SP Suraj Rai, up news, बागपत, बागपत न्यूज, बागपत एसपी सूरज राय, यूपी न्यूज
Baghpat news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित शहर कोतवाली में पुलिसकर्मी आराम से अपनी-अपनी कुर्सियों पर बैठे हुए थे. तभी थाने के अंदर काले रंग की एक बाइक आई. जो शख्स बाइक चला रहा था, उसने हेलमेट पहन रखा था. जब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, तब तक बाइक पर सवार शख्स ने अपना हेलमेट उतार दिया. इसके बाद कोतवाली में हड़कंप मच गया और कोतवाली में मौजूद सभी पुलिसकर्मी हक्का-बक्का रह गए.

दरअसल ब्लैक टी-शर्ट, हेलमेट पहन, बाइक पर सवार होकर कोतवाली में आने वाले शख्स थे आईपीएस अधिकारी और बागपत के एसपी सूरज राय. जैसे ही कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों ने एसपी सूरज राय को देखा, सभी फौरन बाइक के पास आ खड़े हुए और एसपी को सैल्यूट मारना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें...

एसपी ने दे दी नहीसत

इस दौरान एसपी सूरज राय ने कोतवाली में मौजूद पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह बाइक से बाजार का चक्कर लगाकर आए हैं और सभी कुछ देख कर आए हैं. एसपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि जहां बैरियर लगाना चाहिए, वहां हटा हुआ है. सिपाही तक ड्यूटी पर नहीं हैं. एसपी की बात सुनकर कोतवाली में मौजूद अधिकारी सकते में आ गए. एसपी सूरज राय की बात का किसी के पास कोई जवाब नहीं था.

एसपी यूं आए कोतवाली- नीचे वीडियो देखिए

इस दौरान एसपी ने सख्त लहजे में निर्देश दिए कि सभी सर्राफा दुकानों पर फौरन पुलिसकर्मी तैनात किए जाए. तैनाती में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ये आदेश देने के बाद एसपी सूरज राय फिर सिविल ड्रेस में ही बाइक से क्षेत्र का दौरा करने के लिए निकल गए.

फिर निरीक्षण करने गए- नीचे वीडियो देखिए

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बता दें कि एसपी सूरज राय का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये पहला मौका नहीं है जब एसपी सूरज राय सिविल ड्रेस में क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे हो. इससे पहले भी वह सिविल ड्रेस में, अपनी पहचान छिपाकर निरीक्षण करने निकल चुके हैं.

    follow whatsapp