Agra Crime News: आगरा में इस शख्स को मार दफना गए थे 4 लोग, गली के कुत्तों ने खोदकर बाहर निकाला और बचाई जान!
आगरा के रूप किशोर नामक युवक ने आरोप लगाया है कि जमीन विवाद के सिलसिले में चार लोगों ने उसे पीटा, गला घोंटा और जिंदा दफना दिया. बाद में कुत्तों ने युवक की कैसे बचाई जान, खबर में आगे जानिए.
ADVERTISEMENT
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक ऐसी सामने सामने आई है, जिसे जिसने भी सुना उसके होश उड़ गए. आपको बता दें कि आगरा के रूप किशोर नामक युवक ने आरोप लगाया है कि जमीन विवाद के सिलसिले में चार लोगों ने उसे पीटा, गला घोंटा और जिंदा दफना दिया. उस व्यक्ति ने आगे दावा किया कि कुत्तों द्वारा उसे खोदे जाने के बाद वह चमत्कारिक रूप से बच गया. खबर में आगे जानिए आखिर क्या है पूरा मामला?
रूप किशोर ने क्या बताया?
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूप किशोर का दावा है कि 18 जुलाई को आगरा के अरटोनी इलाके में अंकित, गौरव, करण और आकाश नाम के चार लोगों ने उस पर हमला किया. आरोपियों ने उसका भी गला घोंट दिया और फिर उसे मृत समझकर समझकर अपने खेत में दफना दिया. रूप किशोर ने दावा किया कि वह तब बच गया जब आवारा कुत्तों ने उस जगह को खोद डाला, जहां उसे दफनाया गया था और उसके खुले मांस को काटना शुरू कर दिया, जिससे वह होश में आ गया. इसके बाद किशोर ने कहा कि वह पास के एक गांव में चला गया, जहां स्थानीय लोगों ने उसे पहचान लिया और उसे अस्पताल ले गए. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
किशोर की मां ने बताई ये बात
किशोर की मां के मुताबिक, आरोपी उसके बेटे को जबरन घर से ले गए और बेरहमी से मारपीट कर उसका गला घोंट दिया. इसके बाद उन्होंने किशोर को अपने खेत में एक गड्ढे में दफना दिया. इंडिया टुडे से बात करते हुए, सिकंदरा पुलिस स्टेशन के SHO नीरज शर्मा ने कहा कि चार आरोपी युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT