लेटेस्ट न्यूज़

आगरा जेल रेडियो के पूरे हुए 5 साल, जानें इसे शुरू करने वालीं वर्तिका नन्दा कौन हैं?

हर्ष वर्धन

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक सकरात्मक खबर सामने आई है. आपको बता दें कि भारत की सबसे पुरानी जेलों में से एक आगरा जेल ने जेल रेडियो के पांच साल पूरे कर लिए हैं. आगरा में जेल रेडियो 31 जुलाई 2019 को शुरू किया गया था.

ADVERTISEMENT

Agra Jail Radio News
Agra Jail Radio News
social share

Agra Jail Radio News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक सकरात्मक खबर सामने आई है. आपको बता दें कि भारत की सबसे पुरानी जेलों में से एक आगरा जेल ने जेल रेडियो के पांच साल पूरे कर लिए हैं. आगरा में जेल रेडियो 31 जुलाई 2019 को शुरू किया गया था. आज ही के दिन पांच साल पहले तत्कालीन आगरा एसएसपी बब्लू कुमार, जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा और तिनका तिनका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. वार्तिका नन्दा ने जेल रेडियो का उद्घाटन किया था. कोविड काल के दौरान जेल रेडियो की वजह से कैदियों को विशेष रूप से बड़ी मदद मिली थी.

यह भी पढ़ें...