बहराइच जिला पेश कर रहा अनोखी मिसाल! यहां DM-CDO-SDM सभी महिलाएं, जानिए
Bahraich News: वर्ष 2006 में एक फिल्म आई थी उमराव जान जिसका एक गाना बेहद पॉपुलर हुआ, “जो अब किए हो दाता ऐसा न कीजो….अगले…
ADVERTISEMENT

Bahraich News: वर्ष 2006 में एक फिल्म आई थी उमराव जान जिसका एक गाना बेहद पॉपुलर हुआ, “जो अब किए हो दाता ऐसा न कीजो….अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो.” इस गाने की लाइन ही ये बताने के लिए काफी है कि भारत में एक समय ऐसा भी रहा है जब महिला होना किसी अभिशाप से कम नहीं था. फिल्म उमराव जान के डायरेक्टर जेपी दत्ता को अब यूपी के बहराइच जिले में महिलाओं के सशक्तिकरण पर भी फिल्म बनानी चाहिए जिसे देख कर बेटियां ये गीत अनायास ही गुनगुनाएंगी “जो अब किए हो दाता ऐसा ही कीजो अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो.”









