इंजेक्शन लगाते ही लड़की काली पड़ी... झांसी में रीता की डिलीवरी के बाद पहले बेटे को बेटी से बदलने के आरोप फिर बच्ची की भी मौत!
झांसी मेडिकल कॉलेज में एक महिला ने अस्पताल प्रशासन पर बच्चा बदलने और नवजात की हत्या करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. रीता नाम की महिला का दावा है कि उसने बेटे को जन्म दिया था, लेकिन नर्सों ने धोखे से उसे बेटी थमा दी. फिर जांच कराने के नाम पर उसे मार डाला गया.
ADVERTISEMENT

Jhansi News
झांसी की रहने वाली रीता नाम की एक महिला ने मेडिकल कॉलेज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रीता का कहना है उन्हें बेटा हुआ था. लेकिन बाद में नर्स ने बेटा बदलकर एक बेटी पकड़ा दी. जब रीता ने इसका विराध किया और डीएनए जांच कराने की मांग की तो बेटी को एक इंजेक्शन लगाया गया जिसके बाद उसकी बॉडी काली पड़ गई. लेकिन कुछ दिनों बाद ही उन्हें पता चला कि बच्ची की मौत हो गई. अब बच्ची की मां का कहना है कि अस्पताल के लोगों ने बच्ची की हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा. वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहा है और डीएनए जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है.









