लेटेस्ट न्यूज़

पति की मौत के बाद देवर से करवा दी थी शादी, अब बाराबंकी की मिथिलेश यादव ने दोनों बच्चों संग छोड़ी दुनिया, वजह शर्मनाक

सैयद रेहान मुस्तफा

UP News: यूपी के बाराबंकी में मिथिलेश यादव नाम की महिला ने दुनिया छोड़ दी. अब इसके पीछे की जो वजह सामने आई है, वह काफी सनसनीखेज है.

ADVERTISEMENT

Barabanki, Barabanki news, Barabanki viral news, Barabanki crime news, up news, बाराबंकी, बाराबंकी न्यूज, बाराबंकी वायरल न्यूज, बाराबंकी क्राइम न्यूज, यूपी न्यूज
Barabanki news
social share
google news

UP News: पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर फिर एक महिला ने अपनी जान दे दी. महिला अपने दो मासूम बच्चों को लेकर ये दुनिया छोड़कर चली गई. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से आया ये मामला अब हर किसी को चौंका रहा है. महिला के ऊपर क्या गुजरी? ये दुनिया को अलविदा कहते समय उसके द्वारा छोड़े गए एक नोट से सामने आया है. 

बाराबंकी की मिथिलेश कुमारी यादव के साथ क्या हुआ था?

बाराबंकी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक विवाहिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ नदी में कूदकर जान दे दी. घटना के पीछे दहेज उत्पीड़न और घरेलू प्रताड़ना को वजह माना जा रहा है. पुलिस को मौके से एक नोट भी बरामद किया है, जिसमें मृतका ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

दरअसल ये पूरा मामला बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के बीबियापुर घाट से सामने आया है. यहां गुरुवार के दिन 27 साल की मिथिलेश कुमारी यादव ने अपने दो बेटों, 6 साल के अभय और 4 साल के अंश को लेकर नदी में छलांग लगा दी. घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस भी पहुंची. घंटों तलाश के बाद सिर्फ एक बच्चे की लाश मिली है, बाकी दो का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.'

यह भी पढ़ें...

दहेज की मांग को लेकर किया जा रहा था प्रताड़ित

पुलिस के मुताबिक, महिला ने घटना से पहले एसपी बाराबंकी को एक नोट भेजा था. नोट में उसने अपने सास-ससुर और पति पर 2 लाख रुपये और जेवर की लगातार मांग करने के आरोप लगाए थे. उसने आरोप लगाया था कि ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जा रहा है.

मिथिलेश यादव ने नोट में लिखा था कि पैसा और जेवर देने के बाद भी ससुराल वालों का रवैया उसको लेकर नहीं बदला था. उसे काफी समय से मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था. 

महिला ने पति की मौत के बाद की थी देवर से शादी

मिथिलेश यादव ने नोट में लिखा है कि उसके पहले पति की मौत हो गई थी. परिवार ने पति की मौत के बाद उसकी शादी उसके देवर से करवा दी थी. मगर फिर भी ससुराल वालों ने उसे परेशान करना जारी रखा. वह लगातार दहेज की मांग करते थे और उसे प्रताड़ित करते थे. दूसरी तरफ ससुराल पक्ष ने आरोपों को खारिज कर दिया है. 

फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    follow whatsapp