मुजफ्फरनगर के आरिफ ने ढाई महीने पहले किया था फरीन से निकाह, अब उसने पत्नी का ये सच बताते हुए छोड़ी दुनिया
UP News: मुजफ्फरनगर के आरिफ का निकाह हाल ही में फरीन से हुआ था. अब आरिफ ने अपने आखिरी वीडियो में फरीन और ससुराल वालों के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.
ADVERTISEMENT

UP News: मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के रहने वाले 30 वर्षीय आरिफ का निकाह करीब ढाई महीने पहले ही हुआ था. पूर्व सरवट गांव की रहने वाली फरीन के साथ निकाह करके, उसने जिंदगी साथ गुजारने के सपने देखे थे. मगर निकाह के बाद आरिफ के साथ जो-जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया. अब आरिफ ने दुनिया को भी अलविदा कह दिया और ये कदम उठाने से पहले उसने अपना एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए.
आरिफ ने वीडियो में अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी फरीन और ससुराल वालों को ठहराया है. उसने आरोप लगाया है कि निकाह के बाद से ही उसकी पत्नी और ससुराल जन उसे प्रताड़ित कर रहे थे, जिससे परेशान होकर उसने दुनिया ही छोड़ने का फैसला कर लिया.
यह भी पढ़ें...
आरिफ ने अपने आखिरी वीडियो में ये सब बताया
आरिफ ने अपने आखिरी वीडियो में बताया है कि निकाह के बाद से ही उसकी पत्नी फरीन और उसके ससुराल वाले, उसपर ससुराल में रहने का दबाव बना रहे थे और उसे प्रताड़ित कर रहे थे. इसी बात से परेशान होकर उसने बीते मंगलवार के दिन जहर खाकर अपनी जान दे दी.
मृतक के परिजनों का कहना है कि निकाह के बाद से ही आरिफ परेशान था. पत्नी और ससुराल जन उसे प्रताड़ित करते थे, जिससे वह तनाव में भी रहने लगा था. आरिफ ने अपने परिजनों को भी सारी बात बताई थी. उसने कहा था कि उसकी पत्नी उससे सारा पैसा मांगती है और कहती है कि वह अपने परिजनों के दबाव में रहता है. पीड़ित परिजनों का ये भी कहना है कि आरिफ ने उनको ये भी बताया था कि उसकी पत्नी उससे कहती है कि वह उसे अपने साथ ससुराल लेकर चली जाएगी.
बता दें कि अब पीड़ित परिजनों ने इंसाफ की मांग की है. उनका कहना है कि आरिफ को जिन-जिन लोगों ने प्रताड़ित किया, उन सभी को सजा मिलनी चाहिए.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर (सीओ सदर) रविशंकर मिश्रा ने बताया, युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भी ले जाया गया था. मगर वहां मौत हो गई थी. युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.