बेटे शहजाद का एनकाउंटर हुआ तो पिता रईसुद्दीन बोला कि अब चैन से सोऊंगा... उसकी ये बात सुन हर कोई रह गया दंग
मेरठ एनकाउंटर में इनामी अपराधी शहजाद उर्फ निक्की के मारे जाने पर पिता रईसुद्दीन ने कहा- 'मैं लाश नहीं लूंगा, आज चैन से सोऊंगा.' पिता ने पुलिस और योगी सरकार को बधाई दी. शहजाद पर नाबालिग से रेप समेत कई गंभीर आरोप थे.
ADVERTISEMENT

Meerut Crime News: मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में 25000 रुपये के इनामी शहजाद उर्फ निक्की मारा गया. शहजाद पर नाबालिग बच्चियों से रेप और परिवार को डराने-धमकाने सहित कई आरोप थे. जब पुलिस कस्टडी से उसकी मौत की खबर परिवार को मिली तो पिता रईसुद्दीन के बयान ने सबको चौंका दिया. अब सोशल मीडिया पर भी इस बयान की जबर्दस्त चर्चा है. आपको बता दें कि एनकाउंटर में मारे गए शहजाद के पिता रईसउद्दीन सहित उसके परिजनों को भी मोर्चरी बुलाया गया था.
रईसउद्दीन ने बेटे की डेड बॉडी लेने से इनकार कर दिया. रईसुद्दीन ने कहा कि मैं लाश नहीं ले जाऊंगा. आज मैं चैन से सोऊंगा. 9 साल की उम्र से इसने अपराध शुरू किया. बहुत ही समझने का प्रयास किया ,सुधारने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माना. मुझे आज खुशी है. योगी सरकार और पुलिस की बहुत बधाई. मैं चैन से रहूंगा.'
रईसुद्दीन के इस बयान पर आधारित यूपी Tak की वीडियो रिपोर्ट को यहां नीचे देखा जा सकता है.
रईसुद्दीन ने कहा कि बेटे के कारनामों से पूरा परिवार बेहद परेशान था. पुलिस जांच में सामने आया कि शहजाद पहले पांच साल जेल में भी रह चुका था, उसके खिलाफ सात साल की बच्ची के रेप समेत कई मामलों में केस दर्ज थे. एक दिन पहले उसने रेप पीड़िता के घर फायरिंग भी की थी. ऐसे अपराधी की मौत के बाद परिजनों और सोशल मीडिया पर चर्चा यह है कि पुलिस एक बड़ा 'न्याय' कर गई. आखिरकार पिता ने पुलिस की सख्ती और सरकार के फैसले को सही बताया.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: मेरठ के श्मशान घाट में तांत्रिक ने चिता से सिर निकालकर रखा अलग फिर उसी आग में पकाने लगा चावल!