लेटेस्ट न्यूज़

मेरठ में बेहोश होने तक ससुर इकबाल बहू हिना पर फरसे से करता रहा वार... वारदात के बाद खून वाले कपड़े में पहुंचा इस जगह

उस्मान चौधरी

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि यहां एक ससुर ने अपनी बहू हिना की गर्दन पर फरसे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

ADVERTISEMENT

Meerut Crime News
Meerut Crime News
social share
google news

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि यहां एक ससुर ने अपनी बहू हिना की गर्दन पर फरसे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आरोपी ससुर इकबाल बहू पर हमला करके खुद खून से सने कपड़े में थाने पहुंचा था. इकबाल को इस हाल में देखते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी इकबाल की बहू हिना को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनीं हुई है. 

बेहोश होने तक फरसे से मारता रहा ससुर इकबाल

ये घटना मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर-13 की है. यहां रहने वाले रिटायर्ड फौजी इकबाल ने मंगलवार को अपनी ही बहू हिना उर्फ राहत पर फरसे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हिना का पति महताब मलिक उस समय घर पर नहीं था. वह किसी परिचित की मौत पर घर से बाहर गया हुआ था. इसी बीच ससुर और बहू के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. गुस्से में इकबाल ने फरसा उठाया और एक के बाद एक कई वार कर दिए. पहले वार में हिना जमीन पर गिर पड़ी. लेकिन इकबाल का गुस्सा थमा नहीं. उसने तीन-चार वार और किए जब तक कि हिना बेहोश नहीं हो गई.

गंभीर बनी है बहू हिना की हालत

बहू हिना के बेहोश होने पर आरोपी ससुर इकबाल खून से सने कपड़े में खुद पुलिस के पास पहुंच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम आरोपी के घर पहुंची, जहां फर्श पर चारों ओर खून फैला था और हिना अचेत अवस्था में पड़ी थी. पुलिस ने बिना देर किए उसे अस्पताल में एडमिट कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को बेहद गंभीर बताते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. इस खौफनाक घटना की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने दी ये जानकारी

वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी (सिटी) आयुष विक्रम ने बताया कि थाना नौचंदी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला पर उसके ससुर के द्वारा उसके गले पर वार किया गया है. उसकी हालत चिंताजनक है. पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. ससुर को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी पर पता चला है कि गृह क्लेश चल रहा था. किसी बात को लेकर इनकी कहासुनी हुई थी. उसके बाद ससुर ने गंडासे से बहू की गर्दन के पास वार किया. महिला की हालात सीरियस है. अस्पताल में इलाज चल रहा है. गंडासा बरामद कर लिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:आज रामपुर जाएंगे अखिलेश यादव... सपा चीफ से मुलाकात से पहले ही आजम खान ने रख दी है ये बड़ी शर्त

 

    follow whatsapp