मेरठ में इदरीश, तस्लीम, रेहान, गुलफाम और हारून ने घर के बाहर लगाए I Love Muhammad के पोस्टर, फिर ये हुआ
Meerut I Love Muhammad Controversy: मेरठ के मवाना कस्बे में देर रात 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लगाने से मचा हड़कंप. पुलिस ने तुरंत पोस्टर हटाए और पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.
ADVERTISEMENT

Meerut I Love Muhammad Controversy
Meerut I Love Muhammad Controversy: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मवाना कस्बे में बुधवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक कुछ मकानों की दीवारों और दरवाजों पर 'आई लव मोहम्मद' (I Love Mohammed) के पोस्टर लगे होने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इन पोस्टरों को हटाया. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.









