मेरठ में 8 करोड़ के भैंसे विधायक का जलवा, इसका वीर्य बेच 60 लाख रुपये की होती है कमाई
मेरठ के किसान मेले में 8 करोड़ रुपये के मुर्रा नस्ल के भैंसे 'विधायक' ने सबका ध्यान खींचा. हरियाणा से आए इस भैंसे के मालिक, पद्मश्री नरेंद्र सिंह ने बताया कि इसकी सालाना 60 लाख रुपये की आय सिर्फ सीमन से होती है.
ADVERTISEMENT

भैंसा 'विधायक' की तस्वीर
क्या आपने कभी किसी मेले में 8 करोड़ रुपये का भैंसा देखा है? मेरठ के किसान मेले में एक ऐसा ही भैंसा आया है जिसने इंसानों की नहीं, बल्कि जानवरों की दुनिया में अपनी कीमत से तहलका मचा दिया है. इस भैंसे का नाम भी बड़ा रोचक है. हरियाणा से आए मुर्रा नस्ल के इस भैंसे का नाम विधायक है. जब विधायक नाम का यह भैंसा मेले में पहुंचा तो उसे देखने के लिए भीड़ लग गई. इस दौरान 'विधायक' के मालिक नरेंद्र सिंह ने उसकी कई खूबियों के बार में भी बताया है. खबर में आए आप भैंसे विधायक की पूरी कहानी जानिए.









