लेटेस्ट न्यूज़

‘वहां मंदिर बने जहां कृष्ण-बलराम खेलते थे’, जानें वृंदावन में इस्कॉन Temple बनने की पूरी कहानी

आयुष अग्रवाल

अगर हम आपसे कहें कि उन मंदिरों का नाम बताइये, जहां भारतीयों से ज्यादा विदेशी लोग दिखे, तो आपके मन में सिर्फ एक ही नाम…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

अगर हम आपसे कहें कि उन मंदिरों का नाम बताइये, जहां भारतीयों से ज्यादा विदेशी लोग दिखे, तो आपके मन में सिर्फ एक ही नाम आएगा. वह नाम होगा इस्कॉन मंदिरों का. इस्कॉन मंदिरों में भारतीय तो श्याम के रंग में रगे हुए होते ही हैं. मगर इन मंदिरों में भारी संख्या में विदेशी भी भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लील नजर आते हैं. आज इस्कॉन मंदिर भारत समेत पूरे विश्व में फैले हुए हैं और इन मंदिरों से साथ देश-विदेश के करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें...