लेटेस्ट न्यूज़

कृष्ण भक्ति में हुई दीवानी कि छोड़ दिया इस्लाम धर्म, शहनाज से आरोही बनी युवती की पूरी कहानी

Bareilly News: कृष्ण भक्त मीराबाई का नाम आपने जरूर सुना होगा. मीरा कृष्ण के प्रेम में ऐसी दीवानी हुईं की जहर का प्याला पी गईं.…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Bareilly News: कृष्ण भक्त मीराबाई का नाम आपने जरूर सुना होगा. मीरा कृष्ण के प्रेम में ऐसी दीवानी हुईं की जहर का प्याला पी गईं. कहा जाता है कि मीराबाई, भगवान कृष्ण की मूर्ति में समा गईं. माना जाता है कि कृष्ण भक्ति ऐसी भक्ति है, जिसे लग जाए वह कृष्णमय हो ही जाता है. कुछ ऐसा ही बरेली के थाना फरीदपुर की रहने वाली शहनाज के साथ हुआ है. मुस्लिम परिवार में जन्मी शहनाज को कृष्ण भक्ति का ऐसा रस लगा कि उन्होंने अपने परिवार और अपने पति की एक ना सुनी.

यह भी पढ़ें...