लेटेस्ट न्यूज़

लखनऊ में कचरे के ढेर में मिला विनायक अब अमेरिका में पलेगा! गोद लेने वाला पिता बड़ी कंपनी के CEO

आशीष श्रीवास्तव

Lucknow News: लखनऊ में कूड़े के ढेर से बचाए गए विनायक को अमेरिका के दंपत्ति ने गोद लिया. अब वह एक नई जिंदगी के लिए तैयार है

ADVERTISEMENT

Representative Image (Photo AI)
Representative Image (Photo AI)
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल को छू देने वाला एक मामला सामने आया है. बता दें कि यहां तीन साल पहले एक मासूम बच्चे को कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया था. मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. इस बच्चे का नाम विनायक है और उसकी जिंदगी में अब जो मोड़ आया है, वह किसी चमत्कार से कम नहीं है. विनायक को अमेरिका के एक दंपत्ति ने गोद ले लिया है, जो उसे एक नया परिवार और एक नई जिंदगी देने के लिए तैयार हैं.

विनायक का बनवाया जा रहा पासपोर्ट

 

गौरतलब है कि विनायक को तीन साल पहले कूड़े के ढेर से बचाकर शिशु संरक्षण गृह ले जाया गया था. वहां, उसकी देखभाल की गई और अब उसे एक नया घर मिलने जा रहा है. अमेरिका के एक प्रतिष्ठित कंपनी के सीईओ और उनकी पत्नी ने विनायक को गोद लेने के लिए आवेदन किया था. उन्होंने कई बार लखनऊ आकर विनायक से मुलाकात की. पिछले सप्ताह गोद देने की सुनवाई एडीएम कार्यालय में हुई थी, जिसमें दोनों मौजूद थे. सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं और अब विनायक का पासपोर्ट बनवाया जा रहा है. इसके बाद जल्द ही वह अमेरिका के लिए रवाना हो जाएगा.

 

 

आखिर विनायक को क्यों लिया जा रहा गोद? 

गोद लेने वाले दंपत्ति ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ विनायक को एक परिवार देना नहीं है, बल्कि अपने बेटे को एक भाई देना भी है. गोद लेने से उनके परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत होगा, जो उनकी जिंदगी को और भी खुशहाल बना देगा.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp