लखनऊ में हर्षित सैनी के घर से 50 लाख के गहने लेकर फरार हो गए चोर, सीसीटीवी में कैद हो गई पूरी घटना
लखनऊ के मड़ियांव इलाके में चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया. चोरी की यह घटना लखनऊ के रहने वाले हर्षित सैनी के घर में हुई है. इस दौरान चोर करीब 50 लाख रुपये के गहने और लगभग 1,75,000 रुपये कैश चुरा ले गए हैं.
ADVERTISEMENT

लखनऊ के मड़ियांव इलाके में चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया. चोरी की यह घटना लखनऊ के रहने वाले हर्षित सैनी के घर में हुई है. इस दौरान चोर करीब 50 लाख रुपये के गहने और लगभग 1,75,000 रुपये कैश चुरा ले गए हैं. चोरी की ये घटना रात करीब 2.30 बजे हुई. इस दौरान हर्षित के परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.
बहन की शादी के लिए रखे हुए थे गहने
पीड़ित हर्षित सैनी ने कहा कि उसकी बहन की मार्च में शादी होने वाली थी. इसलिए घर में सोने और चांदी के गहने रखे हुए थे. चोरी के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था. चोर करीब 50 लाख रुपये के गहने और लगभग 1,75,000 रुपये कैश चुरा ले गए हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हाईप्रोफाइल चोरी की वारदात तब हुई जब मकान मालिक और उनका परिवार कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर गया हुआ था. चोरों ने सूने घर का फायदा उठाया और बड़ी ही आसानी से ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए. चोरों ने अलमारियों और लॉकरों को तोड़कर घर को खंगाला और लाखों की कीमत के सोने-चांदी के आभूषणों के साथ-साथ कीमती सामान लेकर फरार हो गए. जब परिवार वापस लौटा और घर का मुख्य दरवाजा टूटा देखालतो उन्हें चोरी का पता चला.इसकी तत्काल सूचना उन्होंने पुलिस की दी.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की. चोरी की यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया है. फिलहाल इस वारदात से मड़ियांव इलाके में दहशत फैल गई.