लखनऊ: जिम की बिल्डिंग में लगी आग, अंदर फंसे 17 लोगों को किया गया रेस्क्यू, एक की मौत
Lucknow News: लखनऊ के बादशाहनगर में ओलिंपिया जिम (Olympia Gym Fire) की बिल्डिंग में मंगलवार को भीषण आग लग गई. आनन- फानन में लोगों ने…
ADVERTISEMENT
Lucknow News: लखनऊ के बादशाहनगर में ओलिंपिया जिम (Olympia Gym Fire) की बिल्डिंग में मंगलवार को भीषण आग लग गई. आनन- फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया. वहीं इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक प्रमुख इलाके में एक जिम के नीचे स्थित बैटरी चार्जिंग सेंटर में मंगलवार शाम को आग लग गयी जिससे इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी.
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि जिम में मौजूद सभी 17 लोगों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित बचा लिया. लखनऊ के मुख्य दमकल अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया,’ बादशाह नगर इलाके में स्थित एक जिम के नीचे स्थित बैटरी चार्जिंग की दुकान में संभवत: शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गई.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मुख्य दमकल अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि आग लगने के समय दुकान के अंदर कई बैटरी चार्ज हो रही थीं. एक मजदूर दुकान में काम कर रहा था, और आग लगने के कारण, वह दुकान के अंदर की ओर भागा. उसे दमकलकर्मियों ने बाहर निकाला और अस्पताल भेजा, जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अश्वनी पांडेय (35) के रूप में हुई है. कुमार ने बताया कि यह घटना शाम करीब 5.45 बजे हुई.
IND vs NZ T20: लखनऊ में गेंद के साथ घूमे बल्लेबाज, अब पिच बनाने वाले पर गिरी गाज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT