कानपुर में विश्व हिंदू परिषद की बैठक में जमकर हुई मारपीट और खूब पथराव, कौन है विशाल बजरंगी? जिसपर है आरोप

रंजय सिंह

UP News: कानपुर में विश्व हिंदू परिषद की बैठक हो रही थी. तभी वहां विशाल बजरंगी आ गया. इसके बाद बैठक में जमकर मारपीट हुई और खूब पथराव हुआ.

ADVERTISEMENT

Kanpur, Kanpur News, Kanpur viral news, Kanpur police, up news, up viral news, कानपुर, कानपुर न्यूज, कानपुर वायरल न्यूज, यूपी न्यूज
Kanpur News
social share
google news

UP News: कानपुर में विश्व हिंदू परिषद की बैठक में भारी विवाद हो गया. इस दौरान खूब मारपीट हुई और पथराव हुआ. आधा दर्जन लोग भी घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 11 लोगों को हिरासत में लिया है. दूसरी तरफ विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी द्वारा 105 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है.

वीएचपी की बैठक में क्या हुआ?  

मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर के गोविंद नगर इलाके में श्री मुनि इंटर कॉलेज में विश्व हिंदू परिषद का प्रांत कार्यालय है. यहां रविवार के दिन प्रांत कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी. विश्व हिंदू परिषद के पूर्व कार्यकर्ता विशाल बजरंगी  पर आरोप है कि वह कई गाड़ियों के साथ अपने दर्जनों समर्थकों को लेकर वहां आया. 

उसके आते ही दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. खूब मारपीट हुई और पथराव हुआ. गोविंद नगर पुलिस ने इस मामले में  विशाल बजरंगी समेत 11 लड़कों को मौके से हिरासत में लिया है. कई गाड़ियां बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ली हैं.

यह भी पढ़ें...

विशाल बजरंगी कौन है और क्या था विवाद?

वीएचपी के संयोजक अमरनाथ की तरफ से गोविंद नगर थाने में 105 लोगों का रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. संयोजक अमरनाथ की तरफ से कहा गया है कि विशाल बजरंगी को संगठन की नीति के खिलाफ काम करने के आरोप में निकाल दिया गया था. अब जब बैठक चल रही थी, तो वह आ गया और जबरन पद मांगने लगा. जब उसे कोई पद नहीं दिया गया तो उसने अपने समर्थकों के साथ हंगामा कर दिया.

बताया जा रहा है कि विशाल बजरंगी कानपुर का ही रहने वाला है. वह पूर्व में वीएचपी का कार्यकर्ता रहा है और काफी सक्रिय रहा है. मगर संगठन ने उसे निकाल दिया था.

पुलिस ने ये कहा

इस मामले को लेकर गोविंद नगर थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने कहा, विश्व हिंदू परिषद की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. बाकियों की तलाश की जा रही है.

    follow whatsapp