कानपुर: तनाव में है कुछ दिन पहले मिला हिमालयन गिद्ध, चिड़ियाघर के डॉक्टर रख रहे नजर
कानपुर में ईदगाह कब्रिस्तान में पकड़ा गया सफेद गिद्ध 5 दिनों बाद कानपुर चिड़ियाघर में अब पूरी तरह स्वस्थ्य नजर आ रहा है. उसका वजन…
ADVERTISEMENT

कानपुर में ईदगाह कब्रिस्तान में पकड़ा गया सफेद गिद्ध 5 दिनों बाद कानपुर चिड़ियाघर में अब पूरी तरह स्वस्थ्य नजर आ रहा है. उसका वजन भी बढ़कर 10 किलो हो गया है. कानपुर के चिड़ियाघर में यूपी तक की टीम जब उसका हाल-चाल जानने पहुंची तो वह काफी स्वस्थ्य दिखा. चिड़ियाघर के पशु चिकित्सालय विभाग में उसे पूरी सुरक्षा में रखा गया है. कानपुर चिड़ियाघर के डिप्टी डायरेक्टर डॉ अनुराग सिंह खुद अपनी देखरेख में गिद्ध का पूरा ट्रीटमेंट कर रहे हैं.









