कानपुर : बुजुर्ग दुकानदार ने पैसे मांगने पड़ गया भारी, BJP पार्षद ने कर दी थप्पड़ों की बारिश

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News : कानपुर में भाजपा पार्षदपति और साथियों द्वारा एक सिख युवक की पिटाई का मामला अभी शांत ही हुआ है की एक और भाजपा पार्षद की गुंडई का एक नया मामला सामने आ गया है. कानपुर में एक दुकानदार को भाजपा पार्षद और उसके साथियों से सिगरेट के 15 रुपए मांगना भारी पड़ गया. इसके बाद पार्षद और उसके साथियों ने बुजुर्ग दुकानदार की पिटाई कर जेल भिजवाने की धमकी दी और गालियां भी दी. यह पूरी लड़ाई और बातचीत फोन के कैमरा पर कैद हो गई, जो अब जमकर वायरल हो रही है.

BJP पार्षद ने दुकानदार को पीटा

बता दें कि कानपुर के चकेरी में अजय राय गुप्ता नाम के व्यक्ति की पान की दुकान है. यहां भाजपा पार्षद भवानी शंकर अपने साथियों के साथ आया और 30 रुपए का सामान खरीदा लेकिन सिर्फ 15 रुपए दिए. जब दुकानदार ने बाकी के रुपए मांगे तो नेताओं का अहंकार जाग गया और दुकानदार के साथ मारपीट कर दी. वीडियो में भाजपा पार्षद दुकानदार को गांजा बेचने के आरोप में जेल भिजवाने की धमकी भी देता दिख रहा है.

सिगरेट के रुपये मांगने पर पीटा

इस मामले में पार्षद का भी बयान आया है. भाजपा पार्षद ने आरोप लगाया कि, ‘दुकानदार ने किसी अधिकारी से बदतमीजी की थी. वह वहां सुलह कराए गए थे.’ जब सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल होने लगा तो पार्षद ने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ एक वीडियो जारी किया कि उनका थाने में समझौता हो चुका है. दोनों पक्षों की तरफ से कोई शिकायत नहीं है. हांलाकि सोशल मीडिया पर जमकर सवाल उठ रहे हैं कि भाजपा पार्षद के रोक के चलते और डर के कारण दूसरे पक्ष द्वारा कोई तेरी नहीं दी गई और समझौता हो गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं इस पूरे मामले पर काम पर पुलिस का कहना है कि थाना चकेरी थाना क्षेत्र चकेरी में पार्षद पक्ष और एक दुकानदार के बीच विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है. प्रकरण में दोनो पक्षों को थाने बुलाया गया था, दोनों पक्षों ने सुलह समझौता दाखिल किया है. कोई भी पक्ष पुलिस कार्रवाई नहीं चाहता है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT