दुर्लभ हिमालयन गिद्ध के बाद एक बार फिर कानपुर में मिला उल्लू, वन विभाग ने कब्जे में लिया

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News Hindi: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बार फिर हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां एक बार फिर विलुप्त प्रजाति का पक्षी मिला है. आपको बता दें कि कानपुर से लगातार ऐसे वाक्य सामने आ रहे हैं, जब यहां विलुप्त होती प्रजातियों के पक्षी मिल रहे हैं. बता दें कि इस बार कानपुर में विलुप्त प्रजाति का उल्लू मिला है.

यूपी समाचार: दरअसल बीती रात कानपुर में गुजैनी इलाके से एक विलुप्त प्रजाति का उल्लू लोगों को दिखा. यह उल्लू काफी बड़ा था. इस उल्लू को पूर्व पार्षद आदर्श दीक्षित ने पकड़ा. मामले की जानकारी फौरन वन विभाग को दी गई. वन विभाग के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उल्लू को पकड़ा. अब इसे चिड़ियाघर प्रशासन को सौंप दिया जाएगा. हैरान इस बात की भी है कि आखिर कानपुर शहर में विलुप्त हो रहे ये पक्षी आखिर कहां से आ रहे हैं?

हिमालय गिद्ध और सफेद उल्लू भी पाया गया था

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि कानपुर में बीते 7 जनवरी को विलुप्त प्रजाति का हिमालयन गिद्ध पाया गया था. इसे यहां देखकर वन विभाग भी सकते में आ गया था. माना जाता है कि यह हिमालयन गिद्ध हिमालय की ऊंची चोटियों पर ही पाया जाता है. ये हिमालयन गिद्ध ईदगाह के कब्रिस्तान में पाया गया था.

इसके 1 हफ्ते बाद ही कानपुर की सबसे बड़े नवीन मार्केट में एक विल्पुत प्रजाति का उल्लू पाया गया. ये भी दुर्लभ प्रजाति का उल्लू था. इसे भी रेस्क्यू करके वन विभाग को सौंप दिया गया. अब एक बार फिर कानपुर में दुर्लभ और विलुप्त प्रजाति का उल्लू मिला है, जिसने सभी को एक बार फिर हैरानी में डाल दिया है.

ADVERTISEMENT

कानपुर में फूटा पोस्टर बम, SP पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए जगह-जगह चिपकाए गए पोस्टर

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT