झांसी में SSP ऑफिस के बाहर 2 पुलिसवालों ने शराब पीते हुए लोगों से की बहस, दोनों के नाम जान लीजिए
झांसी में एसएसपी ऑफिस के बाहर कार में बैठकर दो पुलिसकर्मी शराब पीते नजर आए. राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT

Jhansi News: झांसी में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिसकर्मी खुद ही कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आए. मामला एसएसपी कार्यालय के ठीक बाहर का है, जहां एक कार के अंदर बैठकर दो पुलिसकर्मी शराब पीते देखे गए. यह पूरी घटना राहगीरों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.
कार में बैठकर पी रहे थे शराब
घटना 8 अक्टूबर की बताई जा रही है, जब झांसी के एसएसपी कार्यालय के बाहर सड़क किनारे एक कार खड़ी थी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के अंदर ड्राइवर सीट पर एक सादे कपड़ों में व्यक्ति बैठा है, जबकि उसके पास खाकी वर्दी में एक पुलिसकर्मी मौजूद है. कार के भीतर ही दोनों शराब पीते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति शराब का गिलास हाथ में लेकर पीते हुए भी साफ दिखाई दे रहा है.
लोगों ने टोका लेकिन नहीं माने पुलिसकर्मी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब राहगीरों ने उन्हें टोका और इस हरकत पर आपत्ति जताई तो दोनों पुलिसकर्मी बेपरवाह नजर आए और उल्टा बहस पर उतर आए. लोगों के अनुसार कार पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी. इस लापरवाही और अनुशासनहीनता को देखते हुए वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
यह भी पढ़ें...
सीएम के दौरे से एक दिन पहले हुई यह घटना
गौरतलब है कि यह घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 9 अक्टूबर को झांसी दौरा तय था. मुख्यमंत्री के आगमन से ठीक एक दिन पहले एसएसपी कार्यालय के बाहर इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों ने पुलिस की छवि को ख़राब किया है.
दोनों सिपाहियों को किया गया निलंबित
वायरल वीडियो के आधार पर एसएसपी झांसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इनमें से एक हेड कांस्टेबल राकेश बाबू यादव है, जो यूपी 112 में तैनात है. दूसरा सिपाही सुभाष, पुलिस लाइन में नियुक्त है. विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और दोनों से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में रात 10 बजे युवती ने बुक की बाइक राइड...ड्राइवर उसे ले गया गलत रास्ते, किया बैड टच