CM योगी ने किया गोरखपुर में 3 रैन बसेरों का निरीक्षण, ठहरे जरुरतमंदों को वितरित किया भोजन
Gorakhpur News Hindi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार रात को गोरखपुर के तीन रेन बसेरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने…
ADVERTISEMENT

Gorakhpur News Hindi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार रात को गोरखपुर के तीन रेन बसेरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि हर जरूरतमंद को रैन बसेरों में अच्छी सुविधा दी जाए. बकौल सीएम योगी, प्रशासन को इसे प्राथमिकता पर लेते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर और कंबल का इंतजाम हो साथ ही साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए. सीएम के अनुसार,साथ ही यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए.









