UP चुनाव: गौतमबुद्ध नगर में तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, जानें कितने करोड़पति

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार को तीन प्रत्याशियों ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.

प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति और आपराधिक इतिहास का विवरण भी दिया है जिसके अनुसार, नोएडा सीट से एसपी-आरएलडी उम्मीदवार सुनील चौधरी और जेवर सीट से आरएलडी-एसपी के उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना पर मुकदमे दर्ज हैं.

विवरण के अनुसार, नोएडा सीट से सोमवार को नामांकन करने वाले एसपी-आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी सुनील चौधरी की चल संपत्ति 31,88,758 रुपये की है, जबकि उनकी पत्नी के पास 25,37,950 रुपये की संपत्ति है. इसके साथ ही चौधरी 16 करोड़ नौ लाख रुपये की जमीन जायदाद के मालिक हैं. इसमें आवासीय, कृषि व वाणिज्यक संपत्ति शामिल हैं. उनकी पत्नी के पास 15 लाख रुपये से अधिक के गहने हैं. बीकॉम द्वितीय वर्ष तक की पढ़ाई करने वाले चौधरी पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के चार मुकदमे नोएडा के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.

जेवर विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह भाटी डाढ़ा ने भी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दायर विवरण के अनुसार, नरेंद्र सिंह करोड़पतियों की कतार में शामिल हैं. उनके पास पांच करोड़ 92 लाख, 56 हजार 863 रुपये की चल संपत्ति और एक करोड़ 73 लाख 21 हजार 245 रुपये की अचल संपत्ति है. नरेंद्र दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और निजी कॉलेज से पीजी डिप्लोमा कर चुके हैं. उनके पास चार वाहन हैं. उनकी पत्नी के पास 11 लाख 87 हजार 500 रुपये के सोने के जेवरात और एक लाख 20 हजार रुपये की चांदी है. उन पर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है.

वहीं, जेवर सीट से ही आरएलडी-एसपी गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने भी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. उनके ओर से दिए गए विवरण के अनुसार, वह अच्छी खासी अचल संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास एक करोड़ 71 लाख 49 हजार 900 रुपये की चल और नौ करोड़ 89 लाख 95 हजार रुपये की अचल संपत्ति है. उनकी हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम के कई इलाकों में अचल संपत्ति है.

अवतार के पास एक रिवॉल्वर और एक राइफल भी है. उन पर एक मुकदमा दर्ज है और एक मुकदमा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. उनकी पत्नी के पास 26 लाख छह हजार 135 रुपये के गहने हैं.

ADVERTISEMENT

सर्वे: UP चुनाव में किसके हाथ लगेगी बाजी? जानिए पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक का हाल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT