नोएडा: सेक्टर 24 से बरामद कार, 99.30 लाख रुपये बेनामी संपत्ति घोषित
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के दौरान नोएडा के सेक्टर 24 से बरामद एक कार और 99.30 लाख रुपये को बेनामी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के दौरान नोएडा के सेक्टर 24 से बरामद एक कार और 99.30 लाख रुपये को बेनामी संपत्ति घोषित कर दिया गया है. आयकर विभाग ने नोएडा पुलिस को यह जानकारी दी.
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान को शांतिपूर्ण तथा सकुशल कराने के उद्देश्य से बनाई गई स्टेटिक टीम और पुलिस ने 18 जनवरी को सेक्टर 24 क्षेत्र से एक कार में रखी 99.30 लाख रुपये नकद बरामद की.
कार में सवार युवक अखिलेश और अरुण ने पूछताछ में इस बारे में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी. प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने बरामद रकम और कार को जब्त कर लिया और मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी.
उन्होंने बताया कि आयकर विभाग ने नोएडा पुलिस को सूचित किया है कि कार और रकम को जारी नहीं किया जाए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नोएडा में कैब ड्राइवर का मिला शव, हत्या कर कार लूटने का आरोप
ADVERTISEMENT