नोएडा में मकान मालिक ने महिला किराएदार को मारे थप्पड़… फिर ‘बिहारी’ कहकर ये सब किया
UP News: नोएडा में मकान मालिक ने किराएदार महिला के थप्पड़ मार दिया. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया.
ADVERTISEMENT

UP News: नोएडा में मकान मालिक की गजब दबंगई सामने आई है. यहां मकान मालिक ने महिला किरायेदार को ही थप्पड़ मार डाला. एक कूड़े के विवाद में मकान मालिक ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया और ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरोप ये भी है कि मकान मालिक ने महिला किरायेदार के साथ बदसलूकी की और उसका हाथ पकड़कर मकान के बाहर खींचा. इस दौरान मकान मालिक ने किराएदार के पूरे परिवार के साथ मारपीट की.
मकान मालिक ने बिहारी कहकर धमकाया
ये पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-22 स्थित चौड़ा रघुनाथपुर क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक मकान मालिक पर आरोप है कि उसने कूड़े के विवाद में एक महिला किरायेदार को थप्पड़ मार दिया. ये पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
यह भी पढ़ें...
मामले का वीडियो नीचे देखिए
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि जिस मकान में वह किराए पर रहते हैं, वहां रहने वाले एक दूसरे किरायेदार ने सीढ़ियों पर कूड़ा रख दिया था. इसी बात पर मकान मालिक भड़क गया और उसने गुस्से में महिला का हाथ पकड़कर उसे बाहर खींचा और थप्पड़ जड़ दिया. आरोप है कि इसके बाद मकान मालिक और उसके परिवार के लोगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की.
पीड़ित परिवार का ये भी कहना है कि मकान मालिक और उसके लोगों ने उन्हें बिहारी कहकर धमकाया भी. सीसीटीवी बंद करके, उनके साथ बदसलूकी भी की गई.
परिवार ने लगाई सीएम योगी से गुहार
बता दें कि अब पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि मकान मालिक लगातार मकान खाली करने का दबाव बना रहा है, जबकि उनके पिता ने मकान मालिक के यहां काम किया था और उसके 6 लाख रुपये अभी बकाया हैं.
पुलिस ने लिया एक्शन
बता दें कि पुलिस ने केस दर्ज करके, मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.