भरी पंचायत में अजयपाल भाटी और भतीजे दीपांशु को मार दी गोली, दिवाली के दिन ग्रेटर नोएडा में पसरा मातम
दिवाली के दिन ग्रेटर नोएडा के सैथली गांव में मातम! नाली विवाद में पंचायत के दौरान अजयपाल भाटी और भतीजे दीपांशु को गोली मारी गई. जानें पूरी घटना और पुलिस का एक्शन प्लान.
ADVERTISEMENT

दिवाली के दिन ग्रेटर नोएडा के सैथली गांव मातम पसर गया है. यहां एक विवाद के दौरान चली गोली से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. गोलीबारी उस वक्त हुई जब गांव में नाली से जुड़े विवाद को लेकर पंचायत चल रही थी. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.
पुलिस के अनुसार गांव सैथली निवासी अनुप भाटी का नाली से पानी निकालने को लेकर उनका पड़ोसी प्रिन्स भाटी, बोबी तोंगड निवासी आनन्दपुर और मनोज नागर से विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने उनके भतीजे दिपांशु भाटी (21) और भाई अजयपाल भाटी (55 ) पर फायर झोंक दिया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन उन्हें अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर थाना जारचा पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे.
डीसीपी (ग्रेटर नोएडा) साद मियां खान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 'घटना के बाद तत्काल गांव में पुलिस बल तैनात किया गया. मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.' वारदात के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया. फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं और कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.