लेटेस्ट न्यूज़

तैनाती के बाद डीएम मेधा रूपम जिले में जबरदस्त एक्टिव, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट गईं और दे डाले ये सख्त निर्देश

भूपेंद्र चौधरी

UP News: गौतम बुद्ध जिले की डीएम मेधा रूपम ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है.

ADVERTISEMENT

Noida, Noida News, Noida DM, Medha Roopam, dm Medha Roopam, IAS Medha Roopam, UP NEWS, Noida viral news, Noida International Airport, Noida International Airport news, नोएडा, डीएम मेधा रूपम, आईएएस मेधा रूपम, जेवर एयरपोर्ट, यूपी न्यूज
Noida News
social share
google news

UP News: आईएएस अधिकारी मेधा रूपम ने हाल ही में नोएडा जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी संभाली है. इसी के साथ वह अब पूरी तरह से एक्टिव भी हो गईं हैं. बता दें कि गौतम बुद्ध नगर की  नवनियुक्त जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) का निरीक्षण किया है. 

डीएम मेधा रूपम ने इस दौरान एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया है और अधिकारियों के साथ अहम बैठक भी की है. उन्होंने इस दौरान प्रगति की समीक्षा की है.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एक्टिव हुईं नोएडा डीएम

बता दें कि निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मेधा रूपम ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और गति का बारीकी से मूल्यांकन किया. उन्होंने एयरपोर्ट के विभिन्न हिस्सों, जैसे रनवे, टर्मिनल भवन और अन्य ढांचों के निर्माण की प्रगति को देखा. इसके बाद डीएम ने ज्यूरिख कंपनी के अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ भी बड़ी बैठक की.

यह भी पढ़ें...

निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी मेधा रूपम के सामने बैठक में निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने वर्तमान प्रगति रिपोर्ट पेश की. इन रिपोर्ट में अब तक हुए कार्यों और भविष्य की योजनाओं का विवरण था. जिलाधिकारी मेधा रूपम ने रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद, निर्माण कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए. 

डीएम ने इस दौरान कहा कि यह परियोजना न केवल क्षेत्र के लिए, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण विकास स्तंभ है और इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करना आवश्यक है.

कड़ाई से पालन हो

इस दौरान नोएडा डीएम ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सुभी सुरक्षा मानकों का सख्ती के साथ पालन किया जाए. उन्होंने कामगारों के लिए उचित सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए. डीएम ने साफ कहा कि परियोजना की गति कम नहीं हो और इसपर किसी भी तरह का नकारात्मक प्रभाव न पड़े.  

    follow whatsapp