बाराबंकी में यूनिवर्सिटी के वार्षिकोत्सव के दौरान चाकूबाजी, एक छात्र की मौत
यूपी के बाराबंकी में रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव के दौरान छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि…
ADVERTISEMENT
यूपी के बाराबंकी में रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव के दौरान छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि छात्रों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें एक छात्र की मौत हो गई.
प्रभारी पुलिस अधीक्षक पुरेन्द्रू सिंह के मुताबिक यूनिवर्सिटी के बाहर तवा ढाबे के पास दो गुटों विवाद के बाद मारपीट हो गयी. जिसमे छात्र सुरेश सिंह चाकूबाजी में घायल हो गया. उसे इलाज के लिए देवा स्वाथ्य केंद्र भेजा गया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर बाराबंकी रेफेर कर दिया गया. यहां जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. पुलिस के मुताबिक मृतक छात्र सुरेश सिंह दो वर्ष पहले यूनिवर्सिटी से पासआउट हो चुका था. बीती रात वहां वार्षिक उत्सव था. जिसमे शामिल होने के लिए आया था. मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों युवा दंपती का शव मिला, पुलिस ने किया ये दावा
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT