उन्नाव के दिलीप ने प्रेमिका प्रीति के घर जाकर उसकी जिंदगी छीन ली, वजह जान दंग रह जाएंगे
UP News: उन्नाव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मार डाला. वजह जानकर चौक जाएंगे
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर में जाकर उसे चाकू मार दिया.
इस हमले में युवती गंभीर घायल हो गई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रेमी मौके से फरार हो गया.
क्या है पूरा मामला?
ये मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर से सामने आया है. यहां अचलगंज थाना क्षेत्र के बल्लू खेड़ा गांव निवासी 24 वर्षीय दिलीप आदर्श नगर निवासी 22 वर्षीय युवती प्रीति से मिलने सुबह साढ़े दस बजे उसके घर गया.
यह भी पढ़ें...
बताया जा रहा है कि तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू मार दिया.
युवती की चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने पीड़िता को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया. युवती की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे कानपुर के हैलेट रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई.
प्रेमी से पीछा छुड़ाना चाहती थी प्रेमिका
बताया जा रहा है कि मृतक युवती से आरोपी दिलीप का प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती युवक से पीछा छुड़ाना चाहती थी, जिस वजह से युवती ने आरोपी युवक से बातचीत करना भी बंद कर दिया था. माना जा रहा है कि इसी बात से प्रेमी भड़का हुआ था और उसने इसी को लेकर युवती पर चाकू से हमला कर दिया.
पुलिस ने ये कहा
इस पूरे मामले को लेकर सीओ सदर सोनम सिंह ने बताया, युवक ने युवती पर चाकू से हमला किया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.