UP: युवक पर ब्लैकमेल का आरोप लगाकर छात्रा ने की ‘आत्महत्या’, 6 पन्नों का ‘सुसाइड नोट’ मिला
यूपी के बांदा में इंटर की परीक्षा दे रही एक छात्रा के कथित सुसाइड करने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि…
ADVERTISEMENT
यूपी के बांदा में इंटर की परीक्षा दे रही एक छात्रा के कथित सुसाइड करने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि गांव का ही एक युवक उनकी बेटी को ब्लैकमेल करता था, जिस कारण उसने मजबूर होकर ऐसा कदम उठाया.
पुलिस को मौके से एक कथित सोसाइड नोट मिला है, जिसमें आरोपी युवक द्वारा छात्रा को ब्लैकमेल की बात कही गई है. पुलिस ने छात्रा के बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे मामले की छानबीन में जुट गई है. यह मामला देहात कोतवाली के एक गांव का है.
वहीं मृतका के परिजनों ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले में सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह ने बताया, “देहात कोतवाली के एक गांव में 20 वर्षीय युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है. इसके संदर्भ में पंचायतनामा कर्ता भूपेंद्र सिंह द्वारा जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक कॉपी बरामद हुई है, जिसमें 6 पन्नों पर कथित तौर पर लड़की द्वारा एक पत्र लिखा गया है. इसमें पीड़िता ने एक लड़के के ऊपर आरोप लगाकर उसे जिम्मेदार ठहराया है. इस संदर्भ में थाना कोतवाली देहात को निर्देशित किया गया है कि परिजनों से तहरीर प्राप्त कर आगे की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बांदा: मजदूर के कच्चे मकान में लगी भयानक आग, जीवनभर की कमाई जलकर खाक, देखें भयावह मंजर
ADVERTISEMENT