अलीगढ़: ट्रेन की खिड़की से घुसी लोहे की रॉड, यात्री की गर्दन से हुई आर-पार, दर्दनाक मौत

अकरम खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Aligarh News: अलीगढ़ में चलती ट्रेन के भीतर एक दर्दनाक हादसा हो गया. दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में बैठे यात्री की गर्दन से होकर लोहे की रॉड आर पार हो गई, जिसके कारण सुल्तानपुर निवासी हरिकेश दुबे नामक यात्री की मौत हो गई है. ट्रेन में यह दर्दनाक नजारा देख हर कोई हैरान हो गया.   

नीलांचल एक्सप्रेस गाड़ी के जनरल कोच की सीट नंबर-15 पर बैठकर यात्रा कर रहे एक पैसेंजर की गर्दन में होकर एक लोहे की रॉड आर- पार हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यूपी समाचार: प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से नीलांचल एक्सप्रेस लखनऊ के लिए रवाना हुई, जैसे ही जिला अलीगढ़ के डांबर-सोमना रेलवे स्टेशन के बीच से होकर ट्रेन गुजरी, इसी दौरान ट्रेन के इंजन के ठीक पीछे लगी बोगी की सीट नंबर 15 पर बैठे हरिकेश दुबे नामक यात्री की गर्दन से करीब 5 फीट लंबी लोहे की रॉड आर पार हो गई. यह रॉड ट्रेन की खिड़की में लगे शीशे को फोड़ते हुए यात्री की गर्दन से आरपार होते हुई और ट्रेन की सीट को भी आर पार कर गई, जिसके कारण यात्री की दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए आरपीएफ क्षेत्राधिकारी एसपी सिंह ने बताया है कि शुक्रवार को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर सुबह नीलांचल एक्सप्रेस दिल्ली की ओर से आई. जिसमें सूचना मिली की ट्रेन के इंजन के पीछे लगे जनरल कोच की सीट नंबर 15 पर बैठे किसी यात्री को चोट लग गई है.

UP News Hindi: सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी व स्टेशन के अधिकारी मौके पर ट्रेन के भीतर पहुंचे तो देखा कि सीट नंबर 15 पर खिड़की के पास बैठे यात्री की गर्दन से करीब 5 फीट लंबी लोहे की रॉड आर पार हो गई थी. यात्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी. मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव को स्टेशन पर उतरवाया गया. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. यात्री के पास से उसका आधार कार्ड और दिल्ली से लखनऊ तक की टिकट बरामद हुई है. जिसके आधार पर मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.

मैनपुरी उपचुनाव: अखिलेश यादव बोले- ‘पुलिस वाले छापा मारने आएं तो उनसे भी वोट मांग लेना’

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT