UP में क्या फिर पैर पसार रहा कोविड! नोएडा-गाजियाबाद में सबसे ज्यादा केस, जानिए सूबे का हाल

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UP में क्या फिर पैर पसार रहा कोविड! नोएडा-गाजियाबाद में सबसे ज्यादा केस, जानिए सूबे का हाल
UP में क्या फिर पैर पसार रहा कोविड! नोएडा-गाजियाबाद में सबसे ज्यादा केस, जानिए सूबे का हाल
social share
google news

Covid Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने डराना शुरू कर दिया है. कोविड-19 की आहट से हर किसी के मन में दहशत है. पिछले कुछ दिनों से यूपी में कोविड-19 केसों में अचानक बढ़ोतरी हुई है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है. सरकार द्वारा लगातार सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. इसी बीच पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 130 केस सामने आए हैं.

नोएडा-गाजियाबाद में आए सबसे ज्यादा कोरोना केस

बता दें कि यूपी में नोएडा और गाजियाबाद में सबसे ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं. ऐसे में एनसीआर में रहने वाले लोगों में एक बार फिर कोरोना को लेकर डर बैठ गया है. यूपी के अन्य जिलों की बात की जाए तो औरैया जिले में जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोविड जांच को तेज करने के आदेश दिए हैं. औरैया में 60-70 मरीजों की जांच हर रोज की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP में फिर से कोरोना को लेकर अलर्ट, KGMU में होगी सभी पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग

फतेहपुर और रायबरेली में हैं ये हाल

ADVERTISEMENT

यूपी के फतेहपुर की बात करें तो यहां कोरोना का एक संक्रमित केस सामने आया है. इसके बाद फतेहपुर जिलाधिकारी की अगुवाई में जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी व पीएचसी में कोरोना गाइडलाइन के पालन के निर्देश दे दिए गए हैं.  यूपी के रायबरेली जिले में भी कोरोना से निपटने की तैयारी शुरू हो गई है. यहां 21 मार्च को कोरोना का एक संक्रमित केस मिला था, जिसके बाद यहां भी कोरोना को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

बागपत और प्रयागराज में हैं ये हाल

ADVERTISEMENT

बागपत जिले की बात करें तो यहां अब तक करोना के 3 से 4 केस सामने आ चुके हैं. कोरोना से निपटने के लिए सीएमओ ने टीमों का गठन कर दिया है. तो वहीं प्रयागराज जिले में अभी तक कोरोना के तीन केस सामने आए हैं. इसके बाद से कोरोना की जांच को जिले में तेज कर दिया गया है.

राजधानी लखनऊ में कोविड का हाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो 30 मार्च के बाद से जिले में कोविड का कोई नया केस नहीं मिला है, जो 2 कोरोना के सामने आए थे, उसके मरीज भी अब स्वस्थ हैं. जनपद में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 28 है.

इसके साथ ही यूपी के चित्रकुट, हमीरपुर, बलरामपुर जिलों में अभी तक कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना को लेकर लगातार नजर रखी जा रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT