तार बिजली से पतले हमारे पिया भोजपुरी गाने को किसकी आवाज ने बनाया प्योर वाइन, कोरस वाली महिलाओं के बारे में भी जान लीजिए
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का गाना 'तार बिजली से पतले हमारे पिया' लगभग हर किसी ने सुना होगा. लेकिन ये बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि इस गाने को भोजपुरी की एवरग्रीन सिंगर शारदा सिन्हा ने गाया है.
ADVERTISEMENT

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का गाना 'तार बिजली से पतले हमारे पिया' लगभग हर किसी ने सुना होगा. लेकिन ये बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि इस गाने को भोजपुरी की एवरग्रीन सिंगर शारदा सिन्हा ने गाया है. खास बात है कि इस गाने में शारदा सिन्हा के अलावा कोई भी प्रोफेशनल सिंगर नहीं था. इसमें आमतौर पर भजन गाने वाली घरेलू महिलाएं थीं. लेकिन इन महिलाओं से इस गाने का कोरस गवाया गया था.ये गाना फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी पर फिल्माया गया है.
'तार बिजली से पतले हमारे पिया' गाने बिहार की संस्कृति नजर आती है. यह गाना असल में एक नक्टा है. नक्टा, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में शादियों में गाए जाने वाले लोक गीतों में से एक है. इसमें दुल्हन को उसके पति की किसी बात को लेकर छेड़ा जाता है या फिर दुल्हन अपने ससुराल के लोगों की शिकायत अपने पति से करती है. जैसे इस गाने में दुल्हन कहती है कि उसके पति बिजली के तार से भी ज्यादा पतले हैं.
फिल्म के संगीतकार स्नेहा खानवलकर और गीतकार वरुण ग्रोवर को एक ऐसे गाने की तलाश थी जो बिहार की मिट्टी की खुशबू को दर्शा सके. उन्होंने जब इस ट्रेडिशनल लोकगीत की धुन सुनी तो उन्होंने इसे एक पॉलिटिकल सटायर का रूप दिया.स्नेहा ने बताया कि इस गाने को जब शारदा जी की आवाज में उन्होंने सुना तो उन्हें लगा कि बस यही सही है. इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि ये आवाज प्योर वाइन है. इस गाने की खास बात ये भी थी कि इसमें ऐसी महिलाओं ने अपनी आवाद दी थी जो घरों में भजन या गीत गाती हैं.महिलाओं की आवाज ने गाने को अलग बनाया जिसे सुनकर शादी के किसी गीत की फील आती है.
यह भी पढ़ें...
इस खबर को यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रही भूमिका बवेजा ने लिखा है.)