यूपी चुनाव: खुद के डिप्टी सीएम बनने की चर्चाओं पर क्या बोलीं बेबी रानी मौर्य? जानिए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की है. ऐसे में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने जा…

social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की है. ऐसे में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. इस बीच, प्रदेश की नई सरकार के गठन में बीजेपी विधायक बेबी रानी मौर्य को डिप्टी सीएम बनाने की चर्चाएं चल रही हैं. इन चर्चाओं के बीच खुद बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उन्हें अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं है.

ADVERTISEMENT

यूपी तक से बातचीत में उन्होंने कहा, “मुझे अभी इस बात की जानकारी नहीं है, इसके बारे में मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला है…जिन लोगों की भावनाएं हैं, वो कह रहे हैं. मैं बहुत खुश हूं कि पार्टी ने मुझे विधायक बनाकर एक जिम्मेदारी दी है. मैं विधानसभा की सेवा करूंगी.”

उन्होंने कहा, “हमारी बीजेपी बहुत अलग पार्टी है. कार्यकर्ता के कार्य के आधार पर जिम्मेदारी दी जाती है. मुझे कोई गुणा-भाग लगाने की आवश्यकता नहीं है…मैं विधायक बनकर खुश हूं.”

बता दें कि उत्तराखंड की राज्यपाल रहीं बेबीरानी मौर्य ने आगरा ग्रामीण से इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की है.

उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीएसपी प्रत्याशी किरनप्रभा केसरी को 76,188 वोटों से हराया है. मौर्य पहली बार विधायक बनी हैं. गौरतलब है कि वह आगरा की मेयर रह चुकी हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस अधिकारी थे, अब बन गए BJP के विधायक, जानें जीत के बाद असीम अरुण का प्लान

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT