यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- आबादी से दूर लगाई जाएं पटाखों की दुकानें

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दीपावली के लिए पटाखों की दुकानें आबादी से दूर लगाने की हिदायत देते हुए रविवार को कहा कि पर्यावरण और स्वास्थ्य की दृष्टि से अतिसंवेदनशील पटाखों की खरीद-फरोख्त को हतोत्साहित किया जाए.

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, क्षेत्रीय तथा परिक्षेत्रीय एवं जिला पुलिस प्रमुखों और नगर निकायों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर आगामी दीपावली एवं छठ पूजा पर्व के सुचारू आयोजन के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

आदित्यनाथ ने दुधारू पशुओं में लम्पी वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष बलिया में ददरी मेले के आयोजन को स्थगित करने के निर्देश भी दिए.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे दीपावली के लिए पटाखों की दुकानों और गोदामों का आबादी से दूर होना सुनिश्चित कराएं. साथ ही पटाखों की खरीद बिक्री वाले स्थानों पर अग्निशमन के पर्याप्त बंदोबस्त किए जाएं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हो, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं. उन्होंने कहा कि शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति से निपटें.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लापरवाही के कारण छोटी सी घटना बड़े विवाद का रूप ले सकती है, ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर बिना विलंब जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान जैसे वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर पहुंचें.

मुख्यमंत्री ने त्योहारों के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ भी कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिए.

ADVERTISEMENT

बरेली: सीएम योगी के आदेश पर गौ तस्करों पर ताबड़तोड़ एक्शन, गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति जब्त

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT