गाजियाबाद में आरती ने अपने 63 साल के ससुर पाती सिंह को क्यों दी दर्दनाक मौत? रूम की ये कहानी सामने आई

मयंक गौड़

Ghaziabad Crime News: आरती ने अपने ससुर को क्रिकेट के बैट से हमला कर मार डाला है. आरती के पति की मौत 4 साल पहले ही हो गई थी. जानिए ये सनसनीखेज मामला.

ADVERTISEMENT

Ghaziabad Crime News, Ghaziabad Murder Case, Woman Kills Father in Law, Elderly Man Killed by Daughter in Law, Ghaziabad Elderly Man Killed, Ghaziabad News, UP News, UP Crime News, Uttar Pradesh, Ghaziabad Police
Ghaziabad Crime News
social share
google news

Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. अब पुलिस ने बुजुर्ज की बहू को ही मामले में गिरफ्तार किया है. बहू ने ही अपने ससुर की हत्या को अंजाम दिया था. सामने आया है कि बहू ने क्रिकेट बैट से ही अपने ससुर पर कई हमले किए और उसे मौत के घाट उतार डाला. 

बहू का कहना है कि ससुर उसके साथ अक्सर छेड़खानी करते थे. वह उसपर गलत नजर रखते थे. इसी बीच वह जबरन रूम में घुसने लगे और अश्लील हरकत करने लगे. ये देख उसे गुस्सा आ गया और उसने ससुर को मार डाला.

4 साल पहले हो गई थी पति की मौत

ये पूरा मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में गोविंदपुरम से सामने आया है. बीती शाम पुलिस को खबर मिली कि शांतिकुंज के मकान नंबर डी-273 में एक शख्स की हत्या हो गई है. मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि घर के भीतर और बाहर खून बिखरा हुआ था. दरवाजा खोलते ही 63 साल के पाती सिंह का शव खून से लथपथ मिला. 

यह भी पढ़ें...

जांच से पता चला कि मृतक की 25 साल की बहू आरती ने ही अपने ससुर को मार डाला. आरती ने बताया कि 4 साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी, और तब से वह अपने ससुर के साथ रह रही थी.

संपत्ति को लेकर भी चल रहा था विवाद

जांच में ये भी सामने आया की बहू और ससुर के बीच संपत्ति को लेकर भी विवाद चल रहा था. ससुर ने उसे घर से निकाल दिया था. मगर कुछ महीने पहले कोर्ट के फैसले के बाद बहू आरती फिर से उसी घर में रहने लगी थी. बहू का कहना है कि ससुर अब उसपर गंदी नजर रख रहे थे.

ससुर ने की अश्लील हरकत तो मार डाला

बहू आरती ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके ससुर उससे छेड़छाड़ करते थे और उस पर बुरी नजर रखते थे. घटना के दिन जब ससुर ने फिर से उसके साथ गलत व्यवहार किया, तो गुस्से में आकर उसने क्रिकेट बैट से उन पर हमला कर दिया. उन्होंने रूम में घुसने की कोशिश की. उसने कबूल किया कि उसने बैट से ससुर के सिर और चेहरे पर कई जोरदार प्रहार किए, जिससे उनकी तुरंत मौत हो गई. पुलिस ने आरती को हिरासत में ले लिया और हत्या में इस्तेमाल हुए बैट को भी बरामद कर लिया गया है. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले में डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया, आरोपी महिला यानी मृतक की बहू पुलिस गिरफ्त में है. पूछताछ में उसने गुनाह मान लिया है.

    follow whatsapp