कौन हैं IPS आलोक कुमार भाटी जिन्हें अनुज चौधरी की जगह मिला CO संभल का चार्ज?
Who is IPS Alok Kuamr Bhati: संभल के CO पद पर अनुज चौधरी की जगह अब IPS आलोक कुमार भाटी को नियुक्त किया गया है. जानिए कौन हैं 2022 बैच के यह युवा अधिकारी और क्यों रहे अनुज चौधरी सुर्खियों में.
ADVERTISEMENT

Who is IPS Alok Kuamr Bhati: उत्तर प्रदेश का संभल जिला बीते कई दिनों से चर्चा के केंद्र में है. वहीं, संभल में तैनात पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी भी इसी बीच अपने एक्शन और बयानों के चलते सोशल मीडिया पर छाए रहे. मगर अब अनुज चौधरी का संभल के CO पद से तबादला हो गया है. आपको बता दें कि उन्हें चंदौसी सर्किल का सीओ बनाया गया है. संभल सीओ की जिम्मेदारी सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) आलोक भाटी को दी गई है. आइए आपको खबर में आगे विस्तार से बताते हैं कौन हैं IPS आलोक कुमार भाटी जिन्हें अनुज चौधरी की जगह मिला CO संभल का चार्ज?
कौन हैं IPS आलोक कुमार भाटी?
यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आईपीएस आलोक कुमार 2022 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आलोक भाटी गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम अजित सिंह है. 28 नवंबर 1994 को जन्मे आलोक भाटी ने इकोनोमिक्स से बीए ऑनर्स किया है. इसके बाद उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया और इकोनोमिक्स से ही एमए किया है. बताया जाता है कि आलोक भाटी ने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी.
बीते दिन क्यों सुर्खियों में रहे थे अनुज चौधरी?
बता दें कि संभल हिंसा और होली-जुम्मे को लेकर अनुज चौधरी काफी सुर्खियों में रहे थे. उनके कई बयान भी चर्चाओं में आए थे और उनपर राजनीति भी गरमराई थी. दरअसल इस बार होली और जुम्मे की नमाज एक ही दिन पड़ गई थी. इसको लेकर अनुज चौधरी का बयान काफी चर्चाओं में रहा था. अनुज चौधरी ने कहा था कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज 52 बार, अगर किसी को होली के रंगों से परहेज है, तो वे उस दिन घर पर रहें. संभल हिंसा के दौरान भी अनुज चौधरी ने कहा था कि वह मरने के लिए भर्ती नहीं हुए हैं.
यह भी पढ़ें...
CO अनुज चौधरी के खिलाफ पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने 33 पन्नों में दर्ज कराया बयान, आखिर मामला क्या है?
कौन हैं अनुज चौधरी?
अनुज चौधरी पूर्व चैंपियन पहलवान रहे हैं. वह अपनी दमदार कद-काठी और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव के रहने वाले हैं. अनुज चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में भारत का नाम रोशन किया है. साल 1997 से 2014 तक वह राष्ट्रीय चैंपियन रहे हैं और नेशनल गेम्स 2002 व 2010 में उन्होंने दो रजत पदक जीते हैं. अनुज चौधरी ने शियाई चैंपियनशिप (2005-2009) में भी पदक हासिल किए हैं. साल 2010 के नई दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में अनुज ने रजत पदक भी जीता है और 2004 के एथेंस ओलंपिक में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है. अनुज को शेर-ए-हिंद, भारत कुमार, उत्तर प्रदेश केसरी और वीर अभिमन्यु जैसे प्रतिष्ठित खिताब भी मिले हैं.