एटा कोर्ट में पति के रात वाले कांड बताने वाली मनीषा ने प्रेमी मुकेश यादव के लिए अपने 4 बच्चे भी छोड़े, इस महिला की कहानी
UP News: एटा की मनीषा नाम की महिला इस समय चर्चाओं में हैं. मनीषा ने कोर्ट में अपने पति को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है और उसने अपने प्रेमी को चुना है. जानिए इसकी पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: एटा कोर्ट में पुलिस ने मनीषा नाम की महिला को पेश किया. कोर्ट में पेशी के बाद जब मनीषा बाहर आई तो उसका पति और ससुर उसके सामने रो पड़े. मनीषा के 4 मासूम बच्चे भी अपनी मां को लगातार देखते रहे, जैसे कह रहे हो कि मां अब हमारे पास घर आ जाओ. मगर मनीषा कोर्ट में जो बयान देकर आई, उसने सब कुछ साफ कर दिया कि अब आगे मनीषा अपने पति-ससुर और बच्चों के साथ कभी नहीं रहेगी. वह कभी अपने ससुराल नहीं जाएगी. मनीषा अपने बच्चों को भी हमेशा के लिए छोड़ने के लिए तैयार हो गई. दरअसल मनीषा अब अपनी जिंदगी अपने प्रेमी मुकेश यादव के नाम पर चुकी थी.









