लेटेस्ट न्यूज़

UP Weather update: बाराबंकी में 13.5 डिग्री तक गिरा टेंप्रेचर, यूपी में कोहरे और ठंड को लेकर ये अलर्ट

यूपी तक

उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम अचानक बदल रहा है और ठंड के साथ कोहरे का असर तेजी से महसूस किया जा रहा है. बाराबंकी में न्यूनतम तापमान गिरकर 13.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update
social share
google news

उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम अचानक बदल रहा है और ठंड के साथ कोहरे का असर तेजी से महसूस किया जा रहा है. बाराबंकी में न्यूनतम तापमान गिरकर 13.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बाराबंकी में पूरे प्रदेश में सबसे कम टेंप्रेचर रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में यूपी के अधिकांश जिलों में ठंड और हल्के कोहरे का अलर्ट जारी किया है, लेकिन फिलहाल बारिश या तेज हवाओं की कोई संभावना नहीं जताई गई है.​ इस बीच उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ में बर्फबारी हुई है. देर रात से जारी बर्फबारी से चारों ओर सफेद चादर बिछ गई है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से भी यूपी जैसे मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के संकेत मिले हैं.

यहां नीचे देखिए बद्रीनाथ में बर्फबारी के बाद कैसा है नजारा
 

बाराबंकी में रिकॉर्ड न्यूनतम तापमान

बाराबंकी में 4 नवंबर की रात न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कानपुर, इटावा और मुजफ्फरनगर और वाराणसी जैसे जिलों में यह तापमान करीब 14-15 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश के अन्य जिलों में भी न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे है. यानी ठंड का एहसास हर जगह होने लगा है. लखनऊ, गाज़ियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, आजमगढ़, अयोध्या, बस्ती, महराजगंज और अन्य जिलों में भी तापमान सामान्य से नीचे गया है.

पिछले 24 घन्टे में सबसे कम न्यूनतम तापमान

1.बाराबंकी 13.5 (-2.4)
2.कानपुर नगर 14.0 (-0.6)
3.इटावा 14.6 (-0.8)
4.मुजफ्फरनगर 14.6 (2.2)
5. वाराणसी एयरपोर्ट 15.0 (-2.0)

यह भी पढ़ें...

पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान

1.कानपुर IAF 33.2 (NA)
2.आगरा 33.1 (2.5)
3.झांसी 31.9 (-0.4)
4.हमीरपुर 31.6 (0.8)
5.प्रयागराज 31.6 (0.0)

लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के आधिकारिक एक्स हैंडल पर नीचे देखिए मौसम अपडेट

प्रदेशभर में कोहरा और धुंध का असर

लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने हमारी सहयोगी वेबसाइट किसान तक को बताया है कि प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में आने वाले दिनों में हल्का कोहरा और धुंध रहने का अनुमान है. सुबह के समय विजिबिलिटी प्रभावित हो सकती है, लेकिन दोपहर बाद मौसम सामान्य रहेगा. मौसम विभाग ने साफ बताया है कि फिलहाल बारिश, तेज हवाओं या अन्य किसी बड़ी मौसमगत चेतावनी की आशंका नहीं है.​​

तापमान में हो सकती है और गिरावट

मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार 5 नवंबर से प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट आ सकती है. अधिकतम तापमान में शुरुआती दिनों में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद 2-3 डिग्री की कमी संभव है. इसका असर सुबह और रात के समय ठंड में और इज़ाफा करेगा.​

प्रमुख त्योहारों के समय मौसम का हाल

कार्तिक पूर्णिमा और गुरुनानक जयंती के मौके पर प्रदेश में मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कमजोर पड़ चुका है. इससे आसमान साफ और मौसम खुला रहेगा. बारिश या तेज हवाओं की संभावना लगभग नहीं के बराबर है.

दिन-रात के तापमान का अंतर

लखनऊ समेत अधिकतर जिलों में दिन में तापमान 29-31 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. रात का तापमान 13-18 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. दिन में हल्की धूप और सुबह-शाम सर्दी का मेल मौसम को खुशनुमा बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की जमीन पर बने 10.7 लाख रुपये के फ्लैट की लॉटरी पूरी, इन लोगों को चाभी देंगे CM योगी

 

    follow whatsapp