रोती हुई लड़की ने छलांग लगाई तभी युवक ने पकड़ा लिया बुर्का! देवरिया के पटनवा पुल पर गजब हुआ
देवरिया के पुराने पटनवा पुल पर बड़ा ड्रामा! बुर्का पहने किशोरी ने गंडक नदी में कूदने की कोशिश की, तभी युवक ने बहादुरी दिखाकर बुर्के का सिरा पकड़ा और उसे हवा में बचाया. पूरी कहानी जानें.
ADVERTISEMENT

Deoria burqa jump
देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पुराने पटनवा पुल पर मंगलवार की शाम एक बेहद नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला. यहां बुर्का पहने एक किशोरी ने गंडक नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की. तभी एक युवक की सूझबूझ और बहादुरी से उसकी जान बच गई. पूरा मामला चौंकाऊ इसलिए भी था क्योंकि किशोरी के छलांग लगाते ही उसे बचाने कूदे युवक के हाथ में उसका बुर्के का एक सिरा आ गया, और वह हवा में पुल से लटक गई.









