लेटेस्ट न्यूज़

रोती हुई लड़की ने छलांग लगाई तभी युवक ने पकड़ा लिया बुर्का! देवरिया के पटनवा पुल पर गजब हुआ

राम प्रताप सिंह

देवरिया के पुराने पटनवा पुल पर बड़ा ड्रामा! बुर्का पहने किशोरी ने गंडक नदी में कूदने की कोशिश की, तभी युवक ने बहादुरी दिखाकर बुर्के का सिरा पकड़ा और उसे हवा में बचाया. पूरी कहानी जानें.

ADVERTISEMENT

Deoria burqa jump
Deoria burqa jump
social share
google news

देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पुराने पटनवा पुल पर मंगलवार की शाम एक बेहद नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला. यहां बुर्का पहने एक किशोरी ने गंडक नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की. तभी एक युवक की सूझबूझ और बहादुरी से उसकी जान बच गई. पूरा मामला चौंकाऊ इसलिए भी था क्योंकि किशोरी के छलांग लगाते ही उसे बचाने कूदे युवक के हाथ में उसका बुर्के का एक सिरा आ गया, और वह हवा में पुल से लटक गई. 

छलांग के बाद बुर्का बना जीवन रक्षक

पुराने पटनवा पुल पर मंगलवार शाम एक बुर्का पहने लड़की पिलर पर बैठकर रो रही थी और नदी में कूदने की फिराक में थी. वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई और उसे समझाने की कोशिश करने लगी. इसी क्रम में कार्तिक स्नान को लेकर घाट का निरीक्षण कर रहे सीओ सिटी संजय रेड्डी और थाना प्रभारी अभिषेक यादव पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने किशोरी को बातों में उलझाकर शांत करने की कोशिश की.

तभी एक युवक ने दिखाई चतुराई

पुलिस बातचीत कर ही रही थी तभी एक युवक युवती को बचाने के लिए पुल से पिलर पर कूद पड़ा. जैसे ही लड़की ने नदी में छलांग लगाई, युवक ने तुरंत उसका बुर्का पकड़ लिया. बुर्के का सिरा हाथ में आने से किशोरी हवा में लटक गई और चिल्लाने लगी. इसी बीच दूसरे युवक और पुलिसकर्मी भी पिलर पर कूद पड़े और उसे खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस और स्थानीय लोगों ने इस जद्दोजहद के बाद राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें...

मां ने सुनाई लड़की पर प्रेत बाधा की कहानी

पता चला कि ये नाबालिग किशोरी देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के बालपुर श्रीनगर की रहने वाली है. पुलिस ने किशोरी के घरवालों से संपर्क किया. किशोरी की चाची ने बताया कि वह उनके साथ बाहर गई थी, जहां वह बिछड़ गई और पुराने पुल पर पहुंच गई. किशोरी की मां के मुताबिक उनकी बेटी कभी-कभी परेशान हो जाती है तो रोने लगती है और कुछ नहीं बताती है. 

लड़की बोली- मुझे तो कुछ याद नहीं

रामपुर कारखाना थाना प्रभारी अभिषेक यादव ने बताया कि लड़की की मां ने उन्हें बताया है कि उनकी बेटी पर प्रेत का साया है और वह ऐसी हरकतें करती है. घरवाले अंधविश्वा में उसे झाड़ फूंक के लिए अंबेडकर नगर भी ले जाते हैं. किशोरी ने खुद पुलिस को बताया कि उसे तो कुछ याद ही नहीं है कि वह नदी में कूदकर जान देने जा रही थी. सीओ सिटी संजय रेड्डी ने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से किशोरी को बचा लिया गया और फिलहाल उसे घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया है.

    follow whatsapp