मथुरा के अंकित वर्मा की 2 घंटे में ही टूटी शादी, सूरत से आई थी दुल्हन, वजह चौंका देगी
UP News: यूपी के मथुरा में एक शादी हुई. मगर ये शादी सिर्फ 2 घंटे के अंदर ही टूट गई. दूल्हा कानपुर का रहने वाला था तो वहीं दुल्हन सूरत की रहने वाली थी.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक शादी हुई. मगर ये शादी 2 घंटे के अंदर ही टूट गई. 7 फेरो के कुछ ही देर बाद पति-पत्नी एक-दूसरे से अलग हो गए. इस दौरान दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को जमकर पीटा और उसके कपड़े भी फाड़ डाले गए. इसी के साथ ये शादी खत्म हो गई और 2 लाख रुपये में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ.
अंकित वर्मा बना था दूल्हा
मूल तौर से कानपुर के रहने वाला अंकित वर्मा इस समय मथुरा में अपने परिवार के साथ रह रहा है. परिवार ने यहां किराए पर मकान लिया है. अंकित वर्मा की शादी सूरत की युवती से तय हुई थी. दोनों का रिश्ता ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए हुआ था.
शादी के लिए सूरत से दुल्हन के परिजन मथुरा आए थे और यहां पिछले 4 दिनों से ठहरे हुए थे. इसी बीच अंकित और युवती की शादी हो गई. मगर शादी के 2 घंटे के अंदर ये शादी टूट भी गई. दरअसल दुल्हन पर जेवर चढ़ाने को लेकर विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे को ही पीट डाला और उसके कपड़े तक फाड़ डाले.
यह भी पढ़ें...
दुल्हन पक्ष ने लगाया ये आरोप
दूल्हे पर दुल्हन पक्ष ने आरोप लगाया कि रिश्ता होते समय दूल्हे ने दावा किया था कि उसके पास अच्छी नौकरी है और मथुरा में अपना घर है. मगर ये सारी बात गलत निकली. इसके बाद दुल्हन पक्ष ने शादी के बाद अंकित को बंधक भी बना लिया.
बता दें कि रात भर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और दूल्हे के साथ मारपीट भी की गई. आखिर में जाकर दूल्हे के रिश्तेदारों ने दुल्हन पक्ष को 2 लाख रुपये दिए और समझौता करके शादी खत्म की. इसके बाद दुल्हन पक्ष यहां से चला गया. अब ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.











