Uttar Pradesh Day special: 2017 के बाद योगी सरकार ने यूपी में क्या-क्या बदला, हर बड़ी बात जानिए
UP Day 2026 Special: 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य अपनी नई वैश्विक पहचान का उत्सव मना रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी बीमारू राज्य की छवि से निकलकर देश का इन्वेस्टमेंट हब बन गया है. एक्सप्रेसवे, डिफेंस कॉरिडोर और डेटा सेंटर्स के जरिए प्रदेश ने 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हासिल कर आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर कदम बढ़ाए हैं.
ADVERTISEMENT

CM Yogi
UP Day 2026 Special: उत्तर प्रदेश के इतिहास में 24 जनवरी का दिन बेहद खास है, लेकिन इस बार का 'यूपी दिवस' (UP Day) राज्य के लिए केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि बीते पौने नौ वर्षों में हुए उस अभूतपूर्व बदलाव का उत्सव है, जिसने देश-दुनिया में सूबे की पहचान बदल दी है. 2017 से पहले जिस उत्तर प्रदेश को निवेश के लिए 'अविश्वसनीय' और 'बीमारू' माना जाता था, आज वही यूपी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश का सबसे भरोसेमंद इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बनकर उभरा है.









