लेटेस्ट न्यूज़

भोपाल से BA LLB कर रही दिल्ली की स्वाति को हो गया हॉस्टल के हेल्पर लकी से प्यार, फिर दोनों ने किया झांसी में ये कांड

प्रमोद कुमार गौतम

UP News: स्वाति झा दिल्ली की रहने वाली है. वह भोपाल से बीए-एलएलबी कर रही थी. यहां उसका प्रेम संबंध उसके हॉस्टल के हेल्पर लकी से हो गए. फिर दोनों ने मिलकर झांसी में सनसनीखेज कांड को अंजाम दिया.

ADVERTISEMENT

Jhansi, Jhansi News, Jhansi police, Jhansi crime news, up news, bhopal news, bhopal girl crime in jhansi, up news,  झांसी, झांसी न्यूज, झांसी पुलिस, झांसी क्राइम, यूपी न्यूज, यूपी क्राइम
UP News
social share

UP News: दिल्ली की रहने वाली स्वाति झा के परिवार ने बेटी को वकील बनाने के लिए भोपाल भेजा था. परिवार को लगा कि बेटी आगे जाकर वकालत करेगी और अच्छी वकील बनकर सामने आएगी. स्वाति भोपाल के एक कॉलेज से BA LLB भी कर रही थी और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई भी कर रही थी. मगर अब स्वाति ने एक ऐसा कांड कर दिया है, जिसने झांसी पुलिस को भी चौंका दिया है.

यह भी पढ़ें...