भारतीय सेना ने आतंकियों पर स्ट्राइक की तो राहुल गांधी ने कही ये बात, देखिए उनका पहला रिएक्शन

यूपी तक

Indian Army strike: भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी स्ट्राइक की है. इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पहला रिएक्शन सामने आया है. जानिए उन्होंने क्या कहा और उसका क्या राजनीतिक असर हो सकता है.

ADVERTISEMENT

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi
social share
google news

Indian Army Strike: दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए देश के कई नेताओं की ओर से 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा किए गए मिसाइल हमलों की सराहना की जा रही है. इसी कड़ी में अब लोकसभा में नेता विपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भी प्रतिक्रया सामने आ गई है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि 'हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद!'

भारतीय सेना की इस सटीक कार्रवाई के बाद नेताओं ने राजनीतिक मतभेद भुलाकर देश और सेना के साथ खड़े होने का संदेश दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, 'भारत माता की जय. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, 'जय हिंद, जय हिंद की सेना'. सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा 'पराक्रमो विजयते! !!!!' महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (शिवसेना) ने X पर लिखा, 'जय हिंद. ऑपरेशन सिंदूर.' कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी पोस्ट किया, 'जय हिंद'. एलजेपी (रामविलास) और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, 'सत्यमेव जयते. जय हिंद की सेना.'

ये भी पढ़ें: भारतीय सेना ने आतंकियों को घुसकर मारा, उधर बनारस से मॉक ड्रिल का ये कैसा वीडियो आ गया

भारतीय सेना ने दी ये जानकारी

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की प्रेस रिलीज में बताया गया कि देश के सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया है. इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया. ये क्षेत्र भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना और संचालन के केंद्र रहे हैं. इस ऑपरेशन में कुल नौ (9) टारगेट को निशाना बनाया गया. सेना के मुताबिक भारतीय कार्रवाई केंद्रित, संयमित और गैर-उत्तेजक रही. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया. भारत ने लक्ष्यों के चयन और कार्रवाई के तरीके में काफी संयम दिखाया.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp