लेटेस्ट न्यूज़

Jaat Bahu हेमा मालिनी को धर्मेंद्र ने जब पहली बार देखा तो उनके मुंह से निकली थी ये बात

यूपी तक

ही मैन ऑफ बॉलीवुड धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में अपने घर में आखिरी सांस ली. मुंबई स्थित श्मशान घाट में धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया.

ADVERTISEMENT

Hema Malini and Dharmendra
Hema Malini and Dharmendra
social share
google news

ही मैन ऑफ बॉलीवुड धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में अपने घर में आखिरी सांस ली. मुंबई स्थित श्मशान घाट में धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया. धर्मेंद्र की मौत से ना केवल उनके परिवार और बॉलीवुड इंडस्ट्री बल्कि वो सभी लोग उदास हैं जो सिनेमा प्रेमी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धर्मेंद्र की प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है. इस बीच हम आपको धर्मेंद्र और हेमा मालिनी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को पहली नजर में ही पसंद करक लिया था. इसका जिक्र खुद हेमा मालिनी ने अपनी ऑटोबायोग्राॉफी 'हेमा मालिनी- बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में किया है.

'कुड़ी बड़ी चंगी है'

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. दोनों की दमदार केमिस्ट्री को ऑडियंस का भरपूर प्यार भी मिला. हेमा मालिनी खुद को जाट की बहू बताती हैं. इंग्लिश वेबसाइट द हिन्दूस्तान टाइमंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक अपनी ऑटोबायोग्राॉफी 'हेमा मालिनी- बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में वो लिखती हैं कि मुझे याद है (निर्माता और मार्गदर्शक) बी अनंतस्वामी ने मेरी मां से कहा था कि मुझे पहचान बनाने के लिए बड़ी फिल्मों के प्रीमियर शो में जाना शुरू कर देना चाहिए. मैंने अभी-अभी अपनी पहली फिल्म पूरी की थी और मुझे प्रीमियर शो के बारे में कुछ भी नहीं पता था.  ऐसे में उनकी मां ने कांजीवरम साड़ी, गजरा और काजल लगाकर उन्हें अच्छे से तैयार किया. कांजीवरम साड़ी में तैयार होकर हेमा मालिनी जैसे ही प्रीमियर शो के मंच पर पहुंची उन्हें देखते ही धर्मेंद्र ने उन्हें पसंद कर लिया. इस दौरान धर्मेंद्र ने शशि कपूर को धीरे से पंजाबी में कहा कि 'कुड़ी बड़ी चंगी है.'  अपनी ऑटोबायोग्राॉफी में हेमा मालिनी आगे लिखती हैं कि उन्होंने धर्मेंद्र की इस बात को सुनकर भी अनसुना कर दिया. 

दोनों की सुपरहिट केमिस्ट्री

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात 'तुम हसीन मैं जवां' के फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई. दोनों ने शोले, सीता-गीता, राजा जानी, ड्रीम गर्ल और बर्निंग ट्रेन जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है. इस दौरान बी दोनों को आपस में प्यार हुआ जिसके बाद हेमा मालिनी ने अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर 1980 में धर्मेंद्र से शादी कर ली.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: बनारस से शुरू हुए अस्पताल को नोएडा तक फैलाया, करोड़ों का बिजनेस संभालने वाली डॉ. ऋचा राय की कहानी

 

    follow whatsapp