बदायूं में सोमेंद्र यादव कर रहे थे मजदूरी तभी आसमान से गिरी 20-25 किलो की बर्फ की सिल्ली! उसने क्या देखा?
यूपी के बिल्सी (बदायूं) में चौंकाने वाली घटना, ईंट भट्ठे के पास आसमान से गिरी 20-25 किलो की बर्फ की सिल्ली. मजदूर बाल-बाल बचे. प्रशासन जांच में जुटा कि आखिर ऊपर से कहां से आया ये बर्फ का भारी टुकड़ा.
ADVERTISEMENT

Budaun Ice Fall news
आपने बर्फ पड़ती देखी होगी. बारिश के साथ ओले गिरते देखे होंगे. पर क्या आपने आसमान से बर्फ की 20-25 किलो की सिल्ली गिरते देखा है? अधिकतर लोगों का जवाब नहीं होगा पर उत्तर प्रदेश में ऐसा देखने को मिला है. गनीमत सिर्फ इतनी रही कि सिल्ली नुमा बर्फ का ये भारी टुकड़ा किसी शख्स के ऊपर नहीं गिरा. कुछ लोग इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. ये मामला यूपी के बदायूं का है. आइए आपको विस्तार से इसकी जानकारी देते हैं.









