राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण: PM मोदी जिन 7000 से अधिक लोगों से करेंगे बात उनके बारे में डिटेल सामने आईं
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या एक और ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनने के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज स्थापित करेंगे और इस तरह पूर्ण राम मंदिर का अनावरण करेंगे.
ADVERTISEMENT

Ram Mandir
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या एक और ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनने के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज स्थापित करेंगे और इस तरह पूर्ण राम मंदिर का अनावरण करेंगे. यह समारोह कई मायनों में ऐतिहासिक होगा क्योंकि पीएम न सिर्फ धर्म ध्वजारोहण करेंगे बल्कि वंचित और सर्व समाज के 7000 से अधिक विशिष्ट अतिथियों से बातचीत भी करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी का भव्य रोड शो होगा. उनकी सुरक्षा को देखते हुए पूरे रास्ते को 8 जोन में बांटा गया है. स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पीएम मोदी की अगवानी करेंगी. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत 24 नवंबर को ही अयोध्या पहुंच रहे हैं.









