अमरोहा का शेन वारिस और नागालैंड की एस्थर किनिमी…फिर दिल्ली NCR से पकड़ा गया अरबों का ड्रग, गजब कांड
UP News: अमरोहा के शेन वारिस को NCB (Narcotics Control Bureau) ने नोएडा से गिरफ्तार किया. उसने नागालैंड की एस्थर किनिमी का नाम लिया. फिर एनसीबी टीम को जो मिला, उसे अभी तक की सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी में से एक माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: दिल्ली–एनसीआर में चल रहे एक बड़े सिंथेटिक ड्रग रैकेट का पर्दाफाश NCB (Narcotics Control Bureau-एनसीबी) ने किया है. एनसीबी के हाथ 25 साल का शेन वारिस लगा था. इसे नोएडा से गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि शेन वारिस ने पूछताछ के दौरान जो एनसीबी को बताया, उसकी वजह से एनसीबी अब तक की सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी यानी 328.54 किलो मेथाम्फेटामाइन तक पहुंची और उसे जब्त किया.









