लेटेस्ट न्यूज़

अमरोहा का शेन वारिस और नागालैंड की एस्थर किनिमी…फिर दिल्ली NCR से पकड़ा गया अरबों का ड्रग, गजब कांड

अरविंद ओझा

UP News: अमरोहा के शेन वारिस को NCB (Narcotics Control Bureau) ने नोएडा से गिरफ्तार किया. उसने नागालैंड की एस्थर किनिमी का नाम लिया. फिर एनसीबी टीम को जो मिला, उसे अभी तक की सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी में से एक माना जा रहा है.

ADVERTISEMENT

NCB रेड, 200 करोड़ ड्रग, मेथाम्फेटामिन बरामद, शेन वारिस गिरफ्तारी, दिल्ली फार्महाउस छापा, नोएडा सेल्स मैनेजर, ड्रग सिंडिकेट, विदेशी ऑपरेटर, छतरपुर बरामदगी, पोर्टर राइडर कनेक्शन, फेक सिम कार्ड, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, NCB raid
UP News
social share

UP News: दिल्ली–एनसीआर में चल रहे एक बड़े सिंथेटिक ड्रग रैकेट का पर्दाफाश NCB (Narcotics Control Bureau-एनसीबी) ने किया है. एनसीबी के हाथ 25 साल का शेन वारिस लगा था. इसे नोएडा से गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि शेन वारिस ने पूछताछ के दौरान जो एनसीबी को बताया, उसकी वजह से एनसीबी अब तक की सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी यानी 328.54 किलो मेथाम्फेटामाइन तक पहुंची और उसे जब्त किया.

यह भी पढ़ें...