लेटेस्ट न्यूज़

हापुड़ की पॉश प्रीत बिहार कॉलोनी में कुत्ते लेकर आ गए सिर और हाथ, फिर दिखाई दिया दिल दहलाने वाला मंजर

देवेंद्र शर्मा

UP News: यूपी के हापुड़ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आवारा कुत्ते अपने साथ सिर और हाथ लेकर आ गए. इसके बाद हड़कंप मच गया.

ADVERTISEMENT

Hapur, Hapur News, Hapur Crime, Hapur Police, Hapur Crime, Hapur Viral News, UP News, UP Crime, UP Police, हापुड़, हापुड़ न्यूज, हापुड़ क्राइम, हापुड़ पुलिस, हापुड़ जुर्म, हापुड़ वायरल न्यूज, यूपी न्यूज, यूपी क्राइम, यूपी पुलिस
UP News
social share
google news

UP News: शनिवार देर रात हापुड़ की पॉश कॉलोनी प्रीत बिहार में कुछ कुत्ते आए. जैसे ही लोगों की नजर इन कुत्तों पर पड़ी, लोगों की चीख निकल गई. दरअसल कुत्तों के पास एक शख्स का हाथ और सिर था. कुत्ते भाग रहे थे और शरीर के अंग जगह-जगह बिखर रहे थे. ये मंजर इतना डराने वाला था कि इसे जिसने भी देखा, वह सन्न रह गया और वह अंदर तक हिल गया.

हापुड़ की प्रीत बिहार कॉलोनी के आस-पास अधिकारी भी रहते हैं. ये शहर का काफी पॉश इलाका है. ऐसे में जैसे ही ये खबर पुलिस को मिली, हड़कंप मच गया. सवाल था कि ये शव किसका था? उसके साथ आखिर हुआ क्या था?

पुलिस ने शुरू की जांच तो मिल गया शव

बता दें कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और आस-पास का क्षेत्र खंगाल डाला. इस दौरान पुलिस पास से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर भी गई. इस दौरान वहां पुलिस को एक शख्स का धड़ पड़ा हुआ मिला. पुलिस ने फौरन मामले की जांच करना शुरू कर दिया और शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसी के साथ पुलिस शख्स की पहचान में भी जुट गई.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि शव कफी क्षत-विक्षत हालत में पुलिस को मिला था. फिलहाल साफ नहीं है कि आखिर शख्स के साथ हुआ क्या? ये हत्याकांड है या ट्रेन से हादसा? इन सवालों का जवाब जानने के लिए पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस ने आस-पास के थानों में भी सूचना दे दी है और शव की पहचान की कोशिश तेज कर दी हैं.

पुलिस अधिकरी ने दी ये जानकारी

इस पूरे मामले को लेकर (हापुड नगर कोतवाली) प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया, माना जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने से शख्स की मौत हुई है. मगर हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

    follow whatsapp